शिवपुरी। खबर शहर की सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र से आ रही हैं कि फतेहपुर कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर जाॅब की तैयारी कर रहे युवक कमरे पर फांसी के फंदे पर लटका मिला हैं। बताया जा रहा हैं युवक अपने 3 दोस्तों के साथ पढकर सोया था। सुबह वह फांसी के फंदे पर लटका मिला है। कोतवाली पुलिस ने लाश का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप दी हैं।
अग्निवीर की तैयारी कर रहा था युवक
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना का रहने वाला 20 साल का रामप्रसाद लोधी 12वीं पास करने के बाद शिवपुरी में अग्निवीर आर्मी सहित पुलिस की तैयारी करने के लिए शिवपुरी के फतेहपुर में किराए से कमरा लेकर रह रहा था। रामप्रसाद के साथ गांव के ही छात्र अंकेश दांगी रामवीर दांगी उम्मीद दांगी भी अपनी तैयारी के लिए रह रहे थे।
बीते रोज रामप्रसाद का चचेरा बड़ा भाई दुर्गेश दांगी को रामप्रसाद ने मिलने के बुलाया था। दुर्गेश ने बताया कि रामप्रसाद के कमरे पर रामप्रसाद के तीन अन्य साथियों के साथ उसने खाना बनाया था और खाने के बाद वह अपनी परिचित नेहा राजपूत के यहां चला गया था। दुर्गेश ने रात करीब 11 बजे रामप्रसाद से फोन पर बात भी की थी।
रामप्रसाद के साथ रह रहे उम्मेद ने सुबह 5:00 बजे दुर्गेश को फोन लगाकर बताया कि रामप्रसाद ने किचन में फांसी लगा ली। आनन.फानन में दुर्गेश, रामप्रसाद के कमरे पर पहुंचा तो रामप्रसाद फांसी के फंदे पर लटका था। इसकी सूचना दुर्गेश ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने रामप्रसाद के शव को PM के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।