करैरा। जिले में राजनीति का अखाड़ा बन चुके करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 8 माह के दौरान 6 BMO बदल गए। इस बार स्वास्थ्य आयुक्त की ओर से जारी आदेश में पिछोर के BMO डॉ. संजीव सांडे को करैरा BMO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डॉ. सांडे को BMO सहित सभी वित्तीय अधिकार भी रहेंगे। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व डॉ. देवेंद्र खरे को BMO बनाया गया था, लेकिन बिना चार्ज लिए ही डॉ. खरे ने झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर छापामारी की थी, लेकिन एफआईआर एक भी मामले में नहीं की गई।
इतना ही नहीं शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं के मामले में लापरवाह पाते हुए कलेक्टर ने स्वास्थ्य आयुक्त को डॉ. खरे सहित 7 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा था। BMO बदलने की कार्यवाही भी उसी क्रम में की गई है।