महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चल रहा है अग्रवाल समाज: यशोधराराजे सिंधिया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में शामिल हुई कैबेनिट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से वैश्य समाज बड़ी संख्या में शिवपुरी में है। समाज अपने अग्रज महाराजा अग्रसेन के पदचिह्नों पर चल रहा है तथा एक सशक्त और संगठित समाज के रूप में पहचाना जाता है, महाराजा अग्रसेन ने ना केवल अग्रवाल समाज को बल्कि हिन्दु समाज को भी एक नई दिशा दिखाने का कार्य किया है।

आज अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों में गौरव सिंघल निर्दलीय पार्षद के साथ अब पीआईसी सदस्य बनकर नगर के विकास के संवाहक बन रहे है, निश्चित रूप से नपाध्यक्ष को भी इन जनप्रतिनिधियों का साथ मिलेगा और सभी मिलकर नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ करेंगे, इन विकास कार्यों में हर संभव सहयोग व सहायता स्वयं मेरी भी होगी।

स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में मप्र सरकार में मंत्री शामिल हुई साथ ही समस्त अग्रवाल समाज को अग्रसेन जयंती व शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल पार्षद व पीआईसी सदस्य के द्वारा समाज जनों के साथ मिलकर यशोधरा राजे का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया व स्मृति स्वरूप महाराजा अग्रसेन, श्री गणेश जी, माता लक्ष्मी जी के चित्र से सुसज्जित स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर महिला इकाई के द्वारा भी कैबिनेट मंत्री का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, अजीत अग्रवाल ठेईया, सह संयोजक चैधरी शीतल जैन, विकास गोयल सहित ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष निशा गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल, महिला महामंत्री, तनुजा गर्ग, महामंत्री हिमांशु अग्रवाल, महिला सहमंत्री रेणु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, महिला प्रचार मंत्री दीपा बंसल आदि उपस्थित रहे।