Shivpuri news - तेज धमाके के धरती में कंपन ,पुलिस ने जंगल में की सर्चिंग: उडती रही अफवाह

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खोड़ चौकी की सीमा के कुछ गांवों में ग्रामीणों ने दोपहर के समय एक तेज धमाके की आवाज सुनी साथ में लोगों ने धरती में कंपन महसूस किया। इस धमाके की गूंज कई किलोमीटर थी। इस धमाके की आवाज से पूर्व आसमान मे फाइटर प्लेन को लोगों ने उड़ते देखा,अनुमान लगाया जाने लगा कि कहीं प्लेन ने गलती से कोई बम तो नही फैक दिया,या फाइटर प्लेन तो जंगल में क्रेश तो नही हो गया।

दिन भर कई थानों की पुलिस जंगल सहित अनेक क्षेत्रों को खंगालती रही इसके बावजूद शाम तलक भी किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना या धमाके के निशान तक पुलिस नहीं पहुंच सकी ना ही इसकी सूचना अंचल में किसी भी ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त हुई। लेकिन रहस्यमई ढंग से हुए धमाके की आवाज खोड़, रन्नोद, कोलारस, पिछोर, भौती, मायापुर, सुरवाया क्षेत्र में सुनाई दी।

लड़ाकू विमान क्रेश होने की फैली अफवाह
जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी क्षेत्र में दोपहर के समय कुछ फाइटर जेट उड़ते दिखे थे। इसी दौरान सोनार गांव के ऊपर से फाइटर जेट विमानों के गुजरते समय आसमान में धुंए का गुवार दिखाई दिया। इस धुंए के गुबार के साथ ही धरती में भी तेज कंपन हुआ।

इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने सोनर सहित आसपास के गांव में जाकर देखा कि कहीं कोई फाइटर जेट क्रेश तो नहीं हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि आसमान में धुंआ दिखा, इसके बाद धमाके की आवाज के साथ धरती में कंपन हुआ लेकिन आसमान से कुछ गिरता हुआ नहीं दिखा।

 जो कुछ भी हुआ वह सब हवा में ही हुआ, इसके बाद फाइटर जेट विमान आसमान में ही कहीं ओझल हो गए। इस हालात से दर्जनों गांव में दिन भर दहशत की स्थिति निर्मित हो गई। यह दहशत  की स्थिति सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई लोगों ने तमाम सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इस रहस्यमई हुए धमाके के बारे में कई बातें प्रेषित की।

सबसे अधिक यह आवाज खोड़ चौकी क्षेत्र में सुनाई दी,इस आवाज को लेकर खोड़ चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता के पास भी आए घटना की गंभीरता को देखते हुए।खोड चौकी प्रभारी तुरंत ही आवाज की दिशा की ओर रवाना हुए सबसे पहले ग्राम सुलार पहुंचकर जानकारी ली आवाज की दिशा वीरा की ओर से आना बताया तुरंत ही पुलिस टीम वीरा पहुंची तो जानकारी मिली की आवाज कुंडलपुर मंदिर के पास वाली पहाड़ी के ऊपर से आई है।

साथ ही कुछ फाइटर जेट विमान भी देखे गए हैं जिस पर से खोड़ चौकी प्रभारी पूरी टीम के साथ कुंडलपुर पर बने मंदिर के महंत को साथ में लेकर जंगल की सर्चिंग कर रहे हैं। जिससे जानकारी मिल सके कि यह आवाज किस चीज की है और इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि तो नहीं हुई  है लेकिन इस धमाके गूंज की कोई जानकारी नही मिल सकी। लोग अपने ही अंदाज से इस गूंज को परिभाषित कर रहे थे।

सुपर सोनिक से जुड़े तार
पुलिस ने जब इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी तथा एक्सपर्ट को हालातों के बारे में बताते हुए जानकारी जुटाई तो उनका कहना था कि यह सुपर सोनिक साउंड होता है जो फाइटर प्लेन से निकलता है।

क्या होता है सुपर सोनिक साउंड बैरियर
दरअसलए जब भी कोई फाइटर प्लेन उड़ान भरता है तो वह सामान्य स्पीड में होता हैए लेकिन उसके बाद वह सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में आता है तो तेज धमाका के साथ कंपन होता है। इस कंपन और धमाके को साउंड बैरियर कहा जाता है। हालांकि सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में फाइटर प्लेन आकाश में काफी ऊंचाई पर करते हैं। इसलिए यह आमतौर पर सुनाई नहीं देती है। मगर निर्धारित ऊंचाई से नीचे जब यह होता तो लोगों को धमाका सुनाई देता है।