Shivpuri News- लेवा का मेला आधा लाख श्रद्धालुओं ने लगाई हीरामन बाबा की परिक्रमा, 5km पैदल चले

Bhopal Samachar
कोलारस
। शिवपुरी के कोलारस तहसील मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर लेवा गांव में स्थित हीरामन बाबा का प्राचीन देव स्थान है। जहां दूर दूर से पीलिया नामक रोग का वंद कटवाने आते हैं। यहां की मान्यता है कि मंदिर की पांच परिक्रमा लगाने और भभूति लगाने मात्र से लोगों को पीलिया से मुक्ति मिल जाती है।

हरसाल चौहदस व चतुर्थी के दिन लोग यहां आते हैं। श्रद्घालुओं की आस्था का केंद्र बने हीरामन बाबा के चमत्कारी स्थान की यह मान्यता है कि साल भर में एक बार गणेश चतुर्थी के दिन बीमारी से पीड़ित व मुक्ति पा चुके लोगों का यहां आकर दर्शन करने का विशेष महत्व माना गया है।

40 से 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे हीरामन बाबा मंदिर

बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन यहां हर साल की तरह मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में दूर.दूर से हजारों की संख्या में श्रद्घालुओं ने आकर प्रसाद चढ़ायाए मंदिर की परिक्रमा लगाई और बाबा के दर्शन किए। गणेश चतुर्थी को अलसुबह से ही बाबा के भक्तों का आना शुरू हो गयाए जो देर शाम तक अनवरत चला। साल में एक दिन लगने वाले इस मेले में करीबन 40 से 50 हजार लोगों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका।

दूर.दूर से आते हैं श्रद्धालु

एक दशक पहले तक हीरामन बाबा के स्थान पर बहुत कम लोग आते थे, लेकिन इस स्थान की प्रसिद्वि 16 साल में दूर.दूर तक फैल गई है और हीरामन बाबा लोगों की श्रद्घा के प्रतीक बन गए हैं। लोगों को विश्वास है कि हीरामन बाबा के दर्शन कर प्रार्थना करने से उनका पीलिया रोग सही हो जाएगा।

इसी उम्मीद के साथ यहां कोलारस क्षेत्र ही नहीं शिवपुरीए ग्वालियरए झांसीए दतिया, ईशागढ़, अशोकनगर, गुना, राजस्थान के कोटा, बांरा आदि स्थानों से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पहले यहां आने के लिए ऊबड़.खाबड़ कधाा रास्ता हुआ करता था, लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां सड़कों का जाल फैल चुका है।

लंबा लगा जाम, 5 किलोमीटर पैदल चल पहुंचे श्रद्धालु

कोलारस के लेवा गांव में हीरामन बाबा के मंदिर पर भरे मेले में आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे सिंगल पट्टी सड़क होने के कारण यहां जाम की स्थिति निर्मित हुई कई लोग निजी कार तो कई ग्रामीण ट्रैक्टरए मोटरसाइकिल सहित लोडिंग वाहनों में बैठकर मेले में पहुंचे।

इसके चलते जाम की स्थिति दिन भर बनी रही हालांकि कोलारस थाना पुलिस सहित मेले में शिवपुरी से भी अतिरिक्त पुलिस को मेले की व्यवस्था को संभालने के लिए पहुंचाया गया था परंतु अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के चलते जाम की स्थिति कंट्रोल मैं नहीं आ सकी इसी के चलते मेले में पहुंचने वाले वाहनों को लेवा ग्राम से 5 किलोमीटर दूर ही रुकवा दिया गया।

जहां से महिला पुरुष युवा बुजुर्ग पैदल की 5 किलोमीटर का पैदल ही सफर कर मंदिर पहुंचे जिसके बाद उन्हें फिर 5 किलोमीटर का पैदल सफर कर वापस आना पड़ा।