कोलारस की नगर सरकार की कैबिनेट का हुआ गठन,बटे विभाग- kolaras news

Bhopal Samachar

केालारस। कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे ने अपनी किचन कैबिनेट पीआईसी का गठन कर दिया है। वही PIC में शामिल किए गए पार्षद के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। अब पीआईसी के गठन के बाद पिछले 2 साल से रुके काम को गति मिलेगी और नगर में विकास कार्य सुचारू रूप से संचालित होंगें।

पार्षद रोहित वैश्य को शहरी एंव गरीबी उपशमन विभाग पार्षद सतीश राजोरिया को लोक निर्माण उद्योग,विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग,पार्षद अनीता चंदेल को जलकार्य,सीवरेज,स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग,पार्षद भारती शिवहरे सामान्य प्रशासन,राजस्व एवं वित्त एवं लेखा विभाग वही पार्षद रचना जाट को योजना,यातायात,परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया हैं।