मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर बहेगी राम भक्ति की गंगा, 1100 कलशो के साथ निकली विशाल कलश यात्रा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के अति प्राचीन सिद्ध स्थल मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भाँति इस बर्ष भी संगीत मय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ यह आयोजन 11 सितंबर से 19 सितंबर तक किया जाएगा।

मंशापूर्ण मंदिर पुजारी अरुण शर्मा एवं पंडित लक्ष्मी कान्त शर्मा ने बताया की कार्यक्रम हेतु विशाल कलश यात्रा आज माँ राजराजेश्वरी मंदिर से 1100 कलशों के साथ प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा कस्टम गेट सदर बाजार हंस बिल्डिंग से कमालगंज होते हुए मंशापूर्ण मंदिर पहुंची

जगह.जगह मंशापूर्ण भक्तों द्वारा पुष्प वृष्टि कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया !कलश यात्रा में बग्गी घोड़े एवं उज्जैन से पधारे अद्भुत महाराज आकर्षण का केंद्र रहे । मंशापूर्ण मंदिर पर कथा का वाचन किशोरी दासी जी महाराज बेर बाबड़ी आश्रम के श्रीमुख से प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।

अमरदीप शर्मा ;पार्षद, हरिचरण पाल, अजय शर्मा, गजेंद्र शिवहरे, और मंशापूर्ण भक्त समिति ने सभी भक्तों तथा कथा रसिकजनो से अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर कथा श्रवण करने का आग्रह किया है।
G-W2F7VGPV5M