शिवपुरी। शिवपुरी में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते एक नाबालिग युवती का गला रेत कर हत्या उस समय कर दी जब वह रात के समय अपने मामा के घर सो रही थी युवती के चीख़ने की आवाज सुन जब मामा बचाने आया तो सिरफिरे युवक ने मामा के पेट मे चाक़ू से बार कर दिए।
नाबालिग युवती की मौके पर ही हो गई और मामा को गंभीर हालात में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरसौद थाना पुलिस ने नाबालिग युवती के शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नाबालिग से करता था एक तरफा प्यार .
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रायश्री ग्राम की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती से पड़ोस के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक को एक तरफा प्यार हो गया था। एकतरफा प्यार में डूबे युवक ने नाबालिग युवती को परेशान करना शुरू कर दिया था
जिससे तंग आकर नाबालिग युवती के परिजनों ने नाबालिक युवती को सिरफिरे आशिक से बचाने के लिए सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रौदा में रहने वाले मामा के यहां दो साल पहले भेज दिया था जिससे उनकी बेटी युवक से महफूज रह सके। इस बीच नाबालिक युवती अपने घर रायश्री आती जाती रहती थी जब भी वह अपने घर रायश्री आती तो युवक उस पर नजर गड़ाए बैठा रहता। यही वजह रही की युवती को अपने मामा के यहां ही रहना पड़ रहा था।
सिरफिरे आशिक ने गला रेत नाबालिग युवती की कर दी हत्या
बीते रात नाबालिक युक्ति आपने मामा के गांव रौदा में मामा की दोनों बेटियों के साथ कमरे में सोई हुई थी और मामा मामी कमरे के बाहर सोए हुए थे। इसी दौरान युवक रायश्री गांव से अपने कुछ साथियों के साथ रौदा गांव नाबालिग युवती के मामा के घर पहुँच गया और युवती गर्दन पर चाकुओं से बार कर दिए नाबालिग युवती जब चिंखी तो मामा कमरे की ओर भागा इसी दौरान युवक दो बार मामा के पेट मे भी चाकू मार दिए और मौके से फरार हो गया।
भागते युवक को नाबालिग युवती की मामी ने पकड़ने का प्रयास भी किया परन्तु युवक भागने में सफल रहा। नाबालिग युवती की मामी ने घर जाकर देखा तो उस समय नाबालिग युवती की सांसें चल रही थी युवती ने अपनी मामी को युवक का नाम बता दिया था जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।
चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां नाबालिग युवती को मृत घोषित कर दिया वहीं नाबालिग युवती के मामा का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
सिरसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि रौदा गांव में अपने मामा के यहां आई युवती की हत्या हुई है साथ ही उसके मामा को भी चाकू मारे गए है परिजनों ने रायश्री गांव के रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाए है। नाबालिग युवती का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।