किताब लेने गई छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूली छात्रा का कहना है कि जब वह स्कूल की लाइब्रेरी में गई तो शिक्षक ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। उसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों के साथ पिछोर थाने में आकर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गजौरा मेें शासकीय हाई स्कूल में 17 अगस्त को 10वीं क्लास की 15 वर्षीय छात्रा स्कूल गई हुई थी। इसी दौरान वह कुछ किताबें लेने जब लाइब्रेरी पहुंची तो स्कूल के शिक्षक राजेश पाठक ने उस पर गंदी नजर डालते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी तथा वह बेड टच का शिकार हुई। परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की।

लेकिन जब शिक्षक की गंदी नियत को छिपाने का प्रयास किये जाने लगा और छात्रा के परिजनों पर भी दबाव डाला गया, तब 19 अगस्त को छात्रा ने अपने परिजनों के साथ पिछोर थाने आकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

एक माह पहले भी दिनारा में हुआ था ऐसा ही मामला

स्कूली छात्राओं पर शिक्षक द्वारा गंदी नजर डालने का एक माह के भीतर यह दूसरा मामला है। इसके पहले दिनारा के एक प्राइवेट स्कूल की कई छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य पर बेड टच का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत भी थाने में की गई थी और प्राचार्य पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था।