अमानवीयता की हद पार गाय के शव को घसीटते ले गए NHAI के कर्मचारी- karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर सिरसौद चौराहे की झांसी फोरलेन हाईवे से मिल रही है। सिरसौद चौराहे पर एक गाय की मौत हो गई थी जिसके एनएचएआइ के कर्मचारी के द्वारा गाय को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन से घसीटते हुए वीडियो सोशल पर वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के झांसी फोरलेन हाईवे पर सिरसौद चौराहे के पास एनएचएआई के कर्मचारियों द्वारा एक गाय के शव के साथ अमानवीयता के व्यवहार का वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एनएचएआई के दस्ते के कर्मचारी फोरलेन हाईवे पर मृत पड़ी एक गाय के शव को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जाता है कि फोरलेन हाईवे पर यह गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई थी तभी सूचना के बाद एनएचएआई द्वारा नियुक्त कर्मचारी इस गाय के शव को उठाने के लिए एक पिकअप वाहन से आए, यहां पर पहुँचने के बाद कर्मचारियों ने रस्सी के एक छोर से गाय के पैर को बांधा जबकि रस्सी के दूसरे छोर को पिकअप वाहन के पिछले हिस्से से बांध लिया और इस गाय के शव को घसीटते हुए ले जा रहे थे।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। घटना का वीडियो बनाने के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने इस पर आपत्ति उठाई और एनएचएआई की कर्मचारियों को जमकर डांटा भी। एनएचएआई के कर्मचारियों द्वारा गाय के शव के साथ इस तरह का व्यवहार करना अमानवीय था।

इस व्यवहार से गौ सेवकों में नाराजगी है और उन्होंने उक्त मामले में प्रशासन से और एनएचएआई के अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। हालांकि बाद में राहगीरों द्बारा किए गए विरोध के चलते उक्त कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और गाय के शव को गाड़ी के पिछले हिस्से में रखकर आगे ले गए।