कोलारस। नगर के एप्रोच रोड स्थित धर्मशाला हनुमान जी मंदिर के पास संचालित श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान के रात को अज्ञात चोरों ने बीती रात ताले चटका दिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन अच्छी बात यह रही कि चोर कुछ भी ले जाने में असफल रहे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स ज्वेलर्स के संचालक अंकित सोनी ने बताया कि हर रोज की तरह है वह अपनी दुकान बंद करके रात को 10 बजे घर गया था। जब वह सुबह लगभग 8 बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान की शटर के ताले टूटे मिले।
चोरों द्वारा शटर की एक साइड सब्बल लगाकर शटर उठाने का भी प्रयास किया पुलिस को मौके पर एक लोहे की सव्वल मिली है। यह घटना लगभग रात 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गनीमत यह रही चोर दुकान से समान ले जाने में सफल नहीं हो सके पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।