गरीबों के चावल सेठों के यहां बिकने जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ी गाड़ी: 2 गिरफ्तार- Shivpuri News

Bhopal Samachar
बदरवास। बदरवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुना बाईपास पर सिल्वर पार्क होटल के पास चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी से 30 क्विंटल कंट्रोल का चावल बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी में चावल ले जा रहे दो आरोपियों मनोज साहू और ड्रायवर महेंद्र धाकड़ को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह कंट्रोल चावल के हितग्राहियों से माल खरीदकर उसे बाजार में बेचते थे और तीन क्विंटल चावल भी वह बाजार में बेचने के लिए ले जाये जा रहे थे। आरोपियों के पास से कोई वैध कागजात नहीं मिला। दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 3ध्7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बदरवास टीआई अमित भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बोलेरो पिकअप में कंट्रोल के चावल अवैध रूप से भरे हुए कहीं बेचने के लिए ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने जब सिल्वर पार्क होटल के पास चैङ्क्षकंग प्रारंभ की तो गुना की तरफ से बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 08 जीए 2904 आती दिखी।

जिसे देख रोककर ड्राइवर से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेंद्र धाकड़ निवासी कोरवासा थाना दिपनाखेडा जिला विदिशा हाल निवासी गुना बताया। साथ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज साहू पुत्र तुलसीराम साहू निवासी गुना बताया।

पुलिस ने जब गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के अंदर 50 कट्टे चावल के भरे हुए मिले। प्रत्येक कट्टे में करीब 60.60 किलो चावल भरा था। कट्टों के ऊपर मध्यप्रदेश सिविल सप्लायर कॉर्पोरेशन लिमिटेड उचित मूल्य की दुकान लिखा हुआ था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कंट्रोल का चावल हितग्राहियों से खरीदकर बाजार में बेचते थे।