शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र में स्थित होटल युवराज से आ रही हैं कि आज सुबह लगभग 11 बजे बजरंग दल के जिला संयोजक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ छापा मार दिया। बताया जा रहा है कि होटल का रूम खुलवाया गया तो एक युवक और युवती अंदर मिले। युवक की आईडी से कमरा बुक था युवती की आईडी होटल मैनेजर दिखा नहीं सका।
पकडे गए युवक युवती शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट है और पैरा मेडिकल की फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं। युवक ग्वालियर का रहने वाला है और युवती गुना की रहने वाली बताई जा रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ता युवक और युवती को पकडकर सिटी कोतवाली लेकर पहुंच गए। कोतवाली में पदस्थ ASI प्रियंका पाराशर और बजरंग दल के जिला संयोजक उपेन्द्र यादव की तीखी नोक झोक हुई इस कारण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली मे ही धरने पर बैठ गए। बजरंग दल की मांग थी कि युवक पर लव जिहाद का मामला दर्ज किया जाए और अभद्रता करने वाली ASI प्रियंका पाराशर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जानकारी के अनुसार आज सुबह बजरंग दल के जिला संयोजक उपेन्द्र यादव को सूचना मिली की होटल युवराज में एक युवक और युवती अवैधानिक रूप से रूके है,इस सूचना पर जिला संयोजक अपने दो कार्यकर्ताओ को लेकर होटल युवराज पहुंच गए और वहां उपस्थित होटल के मैनेजर से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि किसी परवेज नाम के युवक से यह कमरा बुक हुआ है।
यह कमरा आज सुबह 9 बजे ही बुक हुआ है,होटल में युवक की विधिवत आईडी थी,बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने कहा कि इसमे युवती भी है,मैनेजर ने कहा कोई नहीं हैं। बजरंग दल के संयोजक का कहना है कि उसमें युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में थे,जब हम हमने कमरा खुलवाया तो युवक और युवती ने कपडे पहन लिए थे। मैनेजर के पास युवती की कोई आईडी नहीं थी।
फिजिकल पुलिस को इसकी सूचना दी गई,लेकिन संपर्क नहीं हो सका। एसडीओपी शिवपुरी को पूरा मामला बताया गया एसडीओपी शिवपुरी ने कहा कोतवाली पुलिस ले आयो। हम युवक और युवती को पकडकर कोतवाली लेकर आए और वहां महिला थाने की ASI प्रियंका पाराशर से कहा कि इस युवक पर मामला दर्ज करो तो वह बोली कि मामला फिजिकल थाना का है आप इन्है पकड़कर यहां क्यों ले कर आए हो और अभद्रता कर दी।
बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता और एसआई प्रियंका पाराशर के बीच तीखी नोक झोक हुई। नाराज बजरंग दल के जिला संयोजक उपेन्द्र यादव अपने कार्यकर्ताओं को लेकर कोतवाली में ही धरने पर बैैैैैैठ गए और ASI प्रियंका पाराशर का कार्रवाई और होटल से पकडे गए युवक पर मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।
जानकारी मिल रही है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि प्रियंका पाराशर कार्यवाही की जाऐगी। वही होटल से बिना आईडी के कमरे में पकड़ी गई युवती के परिजनों को गुना से बुलाया गया है,उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी।
भाजपा नेता का है होटल युवराज,पुलिस ने करे रजिष्टर जब्त
होटल युवराज भाजपा नेता और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे के परिवार का है। उक्त होटल में बिना किसी आईडी के युवती को रूकाया गया था। पुलिस ने फिलहाल मैनेजर को राउंडअप किया और होटल के रजिस्टर भी जब्त कर लिए हैं।
भाजपा नेता का है होटल युवराज,पुलिस ने करे रजिष्टर जब्त
होटल युवराज भाजपा नेता और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे के परिवार का है। उक्त होटल में बिना किसी आईडी के युवती को रूकाया गया था। पुलिस ने फिलहाल मैनेजर को राउंडअप किया और होटल के रजिस्टर भी जब्त कर लिए हैं।