शिवपुरी। पिछोर अनुविभाग के खोड कस्बे में 28 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जया वाल्मीक पत्नी सचिन बाल्मीक निवासी खोड़ा ने गुरुवार की शाम 6.30 बजे घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला रक्षाबंधन पर मायके गुना जाने की जिद कर रही थी।
रक्षाबंधन पर नहीं जा सकी तो जन्माष्टमी के एक दिन पहले 18 अगस्त को फिर से जिद की। जब पति मायके नहीं ले गया तो शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
करंट से महिला की मौत
भौंती के नयाखेड़ा गांव में 45 साल की महिला पानी भरने के लिए मोटर चला रही थी। करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक सावित्री उम्र 45 साल पत्नी विजयराम लोधी निवासी नयाखेड़ा शुक्रवार की सुबह 9 बजे पानी भरने के लिए कुंए की विद्युत मोटर चला रही थी। अचानक करंट लग गया। परिजन इलाज कराने मनपुरा अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर भौंती थाना पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।