शिवपुरी। शिवपुरी बस स्टैंड शिवपुरी पर होटल संचालक 11 साल के बच्चे से 4 हजार रुपए मासिक वेतन में 12 घंटे बर्तन धुलवा रहा था। सदर बाजार शिवपुरी में किराना दुकान पर 14 साल के बच्चे से 3 हजार रु के मासिक वेतन पर बाल मजदूरी कराई जा रही थी। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने श्रम निरीक्षण की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
श्रम निरीक्षक रामकुमार उम्र 58 साल पुत्र स्वः बालमुकुन्द चौदहा ने सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी में बाल मजदूरी और बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए शहर में 27 जुलाई 2022 को अभियान चलाया। जिला टास्क फोर्स समिति के जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य, चाइल्ड लाइन एनजीओ, विशेष किशोर पुलिस इकाई तथा श्रम पदाधिकारी शिवपुरी के साथ भ्रमण पर निकले।
शहर के नए बस स्टैंड पर संस्थान यादव होटल पर प्रोपाइटर मुलायम सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह यादव के भोजनालय ;होटल, में वर्तन धाेते हुए 11 साल का बालक मिला। पूछताछ में आदिवासी बालक ने बताया कि 4 हजार मासिक वेतन पर सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक तक बर्तन धोने का काम लिया जा रहा था।
जिला टास्क फोर्स समिति सदर बाजार में सरिता किराना स्टोर्स ;स्टोर ट्रेडर्स, शिवपुरी पर पहुंची। प्रोपाइटर जगदीश प्रसाद मंगल पुत्र स्वः भगवतशरण मंगल की उक्त किराना दुकान में 13 साल का बालक 3 हजार रुपए मासिक वेतन पर सुबह 10 से रात 7 बजे तक कार्य करता मिला।
दोनों मामले बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम का उल्लंघन होकर अधिनियम की धारा 14;1द्ध दंडनीय अपराध है। उक्त दोनों बाल श्रमिक को जिला टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा ;चाइल्ड लाइन एनओ शिवपुरी, विमुक्त कराकर बाल संरक्षण समिति जिला शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति ने 28 जुलाई 2022 को उक्त बालकों को उनके माता पिता को सुपुर्द किया।