Shivpuri News- जिले में ऑरेंज अलर्ट चारों ओर पानी रे पानी, सिंध में उफान खोले गए डैम के 6 गेट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शनिवार की रात शुरू हुई बारिश ने जिले में चारो ओर पानी ही पानी कर दिया है। सावन में सामान्य बारिश रही,लेकिन भादो में बदरा जमकर पानी बरसा रहे है। जिले के पिछोर रन्नौद में लगातार वर्षा होने के कारण जनजीवन पर असर पड़ने लगा है वही खेतों में उड़द की फसलों पर संकट भी मंडराने लगा। लगातार बारिश के कारण सिंध में बहाव तेज हो गया,जिससे मडीखेडा डैम के 6 गेट खोलने पडे।

शिवपुरी‎ एक सप्ताह मौसम साफ रहने के‎ बाद दो दिनों से मानसून फिर‎ सक्रिय हो गया है। पिछोर,‎ खनियांधाना के साथ रन्नौद व‎ बदरवास तहसील में ज्यादा बारिश‎ के चलते सिंध नदी में उफान आ‎ गया है। मड़ीखेड़ा बांध का जल‎ स्तर 345 मीटर पहुंचते ही रविवार‎ सुबह 7 बजे चार गेट खोलकर‎ 500 क्यूमेक पानी छोड़ना शुरू‎ कर दिया। ज्यादा बारिश हो जाने‎ से सिंध नदी लगातार बहाव पर‎ बनी रही और दिन भर चार गेट से‎ पानी छोड़ा जाता रहा।

लेकिन शाम‎ को सिंध नदी पचावली के पुराने‎ पुल के ऊपर बहने लगी। बहाव‎ बढ़ता देख रविवार की शाम 5 बजे‎ बांध के 6 गेट खोल दिए और‎ पानी की मात्रा बढ़ाकर 850‎ क्यूमेक कर दी है। वहीं‎ रन्नौद.राजापुर रोड पर रपटा पार‎ करने की कोशिश में लाइनमैन की‎ बाइक बही गई लेकिन लाइनमैन‎ बच गया।‎

भू.अभिलेख शिवपुरी ने रविवार‎ को जिले की पिछोर तहसील में‎ सबसे ज्यादा 134 मिमी और‎ खनियाधाना में 100 मिमी बारिश‎ दर्ज की है। दोनों तहसीलों से लगे‎ रन्नौद क्षेत्र में भी भारी बारिश होने‎ से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।‎ इधर बदरवास तहसील में भी 74‎ मिमी बारिश हुई है।

रन्नौद क्षेत्र में‎ भारी बारिश की वजह से नदी नाले‎ उफान पर आ गए हैं।‎ रन्नौद.राजपुरा रोड के रपटे के ऊपर पानी बहने लगा। बिजली कंपनी‎ का लाइनमैन देवेंद्र लोधी बाइक‎ लेकर नाले के मुहाने पर पहुंचा।‎ दूसरे व्यक्ति धर्मेंद्र खटीक ने‎ लाइनमैन देवेंद्र लोधी की बाइक‎ पार कराने का जोखिम उठाया।‎

धर्मेंद्र खटीक जब बाइक पर‎ बैठकर उफनता रपटा पार कर रहा‎ थाए तभी तेज बहाव में संतुलन‎ बिगड़ गया। बाइक बचाना मुश्किल‎ हो गया और बाइक नाले में समा‎ गई। इसके अलावा खतौरा से गुना‎ जा रही बस को चालक ने उफनते‎ रपटे पर दौड़ा दी। हालांकि किसी‎ तरह का हादसा नहीं हुआ।‎

फिजीकल क्षेत्र में बारिश के‎ कारण पेड़ टूटकर लाइन पर गिर गया।‎ इधर पानी की टंकी के पास फाल्ट हो‎ गया। शाम 5 बजे से बिजली गुल हो‎ गई। फाल्ट सुधारने के बाद पेड़ गिरने‎ की सूचना पर बिजली कंपनी की टीम‎ पहुंची। पेड़ की टहनियां काटकर हटाई‎ गईं। रात 8 बजे के बाद बिजली बहाल‎ हो सकी। इस दौरान छतरी रोड सहितए‎ माधव चौक क्षेत्र में तीन घंटे तक‎ बिजली सप्लाई प्रभावित रही।‎