Shivpuri News- महल परिसर में बने सरकारी आवास में मिली सुरक्षाकर्मी की 2 दिन पुरानी लाश

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले महल (आईबी) के अंदर शासकीय आवास में रविवार को सुबह सुरक्षाकर्मी की 2 पुरानी लाश मिली हैं। कर्मचारी की मौत कैसे हुई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली मिली कि आईबी कार्यालय के कर्मचारी आवास में एक कर्मचारी की दो दिन पुरानी लाश पड़ी मिली हैं। कोतवाली के उनि सुमित शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आवास में सुरक्षा कर्मचारी विवेक सरियाम उम्र 32 साल निवासी छिंदवाड़ा का शव पडा था। 2 दिन दिन गुजरने के कारण कमरे से बदबू आ रही थी।

कर्मचारी विवेक सरियाम की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं,लेकिन अनुमान लगाया जा रहा हैं कि विवेक ने हार्ट अटैक के कारण दम तोडा है। कोतवाली पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए छिंदवाड़ा से आए विवेक के परिजनों को सौंप दिया हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही विवेक की मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल खडे हो रहे हैं कि मृतक विवेक महल के अंदर सुरक्षा कर्मी के पद पर पदस्थ था उसकी प्रतिदिन ड्यूटी होगी जब विवेक 2 से लापता था तो उसकी जिम्मेदारो ने कोई जानकारी क्यो नही ली।

इनका कहना हैं
कर्मचारी आवास में सुरक्षा कर्मचारी का दो दिन पुराना शव मिला है। हमने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं। संभवतः कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है,बाकी पीएम की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
सुमित शर्मा,उनि व विवेचना अधिकारी सिटी कोतवाली