शिवुपरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ में तबीयत बिगड़ने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई वहीं उनकी मां और बड़ी बहन का शिवपुरी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मासूमों की मौत के बाद जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
मुकेश धाकड़ अपनी पत्नी सीमा और तीन बेटियों रेनू उम्र 4 साल रिया उम्र 2 वर्ष और रुचिता 4 माह सभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ गांव में रहते थे। मुकेश ने बताया कि बीते रात सीमा ने कद्दू की सब्जी और रोटी बनाई थी। जिसे सभी ने रात 9 बजे खाया। रिया ;2 वर्ष और रुचिता 4 माह ने दूध पिया था। जिसके बाद सभी सो गए थे। रात 12 बजे रिया को उल्टियां होने लगी जिसके कुछ देर बाद उसकी सबसे बड़ी बेटी रेनू को उल्टियां होने लगी।
दोनों बेटियों को उसकी मां सीमा संभाल रही थी। सुबह 4 बजे से सीमा को भी उल्टियां होने लगी और सुबह होते होते सबसे छोटी चार माह बेटी रुचिता को भी उल्टियां होने लगी। जिसके बाद वह धोलागढ़ के एक प्राइवेट डॉक्टर को घर लाया जिसकी सलाह पर वह सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल ले आया। जहां डॉक्टर ने रुचिता और रिया को मृत घोषित कर दिया। वही उसकी सीमा और उसकी सबसे बड़ी बेटी रेनू को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया। जिनका इलाज चल रहा है।
तीन साल पहले हुई थी शादी, एक बेटी आई थी साथ
जानकारी के अनुसार मुकेश धाकड़ पुत्र राजाराम धाकड़ सीमा को स्टाम्प मैरिज कर भोपाल के बेगमगंज इलाके के खेरी गांव लाया था इसी दौरान सीमा के साथ उसकी एक बेटी जिसका नाम रेनू है वह भी साथ आई थी दरअसल सीमा के पहले पति की मौत हो गई थी और मुकेश की शादी हो नहीं रही थी किसी रिश्तेदार के चलते यह रिश्ता बन गया।
तीन साल से मुकेश और सीमा के दो बेटियां रिया और रुचिता भी पैदा हुई। पति मुकेश और पत्नी सीमा का कहना है कि उनके बीच कभी कोई भी विवाद कि स्थित नहीं बनी वह तीन साल से हंसी खुशी से रह रहे थे।
जिन बच्चियों ने नहीं खाया खाना उनकी मौत, मां.बेटी कि हालत नाजुक
मुकेश अपनी पत्नी सहित तीनों बच्चियों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने रिया और रुचिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीमा और रेनू को भर्ती कर लिया है। रेनू कि तबियत में सुधार न आने के चलते डॉक्टर ने रेनू को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया है।
सीमा को शिवपुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों मासूमों कि मौत कि बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
मुकेश धाकड़ अपनी पत्नी सीमा और तीन बेटियों रेनू उम्र 4 साल रिया उम्र 2 वर्ष और रुचिता 4 माह सभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ गांव में रहते थे। मुकेश ने बताया कि बीते रात सीमा ने कद्दू की सब्जी और रोटी बनाई थी। जिसे सभी ने रात 9 बजे खाया। रिया ;2 वर्ष और रुचिता 4 माह ने दूध पिया था। जिसके बाद सभी सो गए थे। रात 12 बजे रिया को उल्टियां होने लगी जिसके कुछ देर बाद उसकी सबसे बड़ी बेटी रेनू को उल्टियां होने लगी।
दोनों बेटियों को उसकी मां सीमा संभाल रही थी। सुबह 4 बजे से सीमा को भी उल्टियां होने लगी और सुबह होते होते सबसे छोटी चार माह बेटी रुचिता को भी उल्टियां होने लगी। जिसके बाद वह धोलागढ़ के एक प्राइवेट डॉक्टर को घर लाया जिसकी सलाह पर वह सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल ले आया। जहां डॉक्टर ने रुचिता और रिया को मृत घोषित कर दिया। वही उसकी सीमा और उसकी सबसे बड़ी बेटी रेनू को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया। जिनका इलाज चल रहा है।
तीन साल पहले हुई थी शादी, एक बेटी आई थी साथ
जानकारी के अनुसार मुकेश धाकड़ पुत्र राजाराम धाकड़ सीमा को स्टाम्प मैरिज कर भोपाल के बेगमगंज इलाके के खेरी गांव लाया था इसी दौरान सीमा के साथ उसकी एक बेटी जिसका नाम रेनू है वह भी साथ आई थी दरअसल सीमा के पहले पति की मौत हो गई थी और मुकेश की शादी हो नहीं रही थी किसी रिश्तेदार के चलते यह रिश्ता बन गया।
तीन साल से मुकेश और सीमा के दो बेटियां रिया और रुचिता भी पैदा हुई। पति मुकेश और पत्नी सीमा का कहना है कि उनके बीच कभी कोई भी विवाद कि स्थित नहीं बनी वह तीन साल से हंसी खुशी से रह रहे थे।
जिन बच्चियों ने नहीं खाया खाना उनकी मौत, मां.बेटी कि हालत नाजुक
मुकेश अपनी पत्नी सहित तीनों बच्चियों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने रिया और रुचिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीमा और रेनू को भर्ती कर लिया है। रेनू कि तबियत में सुधार न आने के चलते डॉक्टर ने रेनू को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया है।
सीमा को शिवपुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों मासूमों कि मौत कि बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।