पूर्व जनपद अध्यक्ष लोधी की सोशल पर विवादित पोस्ट:कारण बताओ नोटिस जारी- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर जनपद के पूर्व अध्यक्ष लोकपाल लोधी ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट की थी। लोकपाल लोधी ने अपने एफबी आईसे पोस्ट किया था कि तहसीलदार लक्षकार का रवैया हिटलर शाही हैं, वह एक लाख रूपए लेकर केमखेडा तिजारपुर के जीते हुए प्रत्याशी को गणना पर्ची के आधार को हरा रही हैं। इस पोस्ट के बाद लोकपाल लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नायब तहसीलदार और रिटर्निंग अधिकारी पंचायत निर्वाचन सुश्री ज्योति लक्षाकार ने बताया कि पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछोर द्वारा सोशल मीडिया पर आर.ओ., पंच अथवा सरपंच पद के विरूद्ध वक्तव्य दिया गया। रिटर्निंग अधिकारी के विरुद्ध भी बयान दिया गया है जबकि रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत निर्वाचन जनपद पद के लिए आर.ओ. नहीं है। इस संबंध में जो भी वक्तव्य दिया है वह किस आशय से दिया है और उक्त वक्तव्य आर.ओ. के विरूद्ध दिया गया है तो साक्ष्य एव दस्तावेज सहित 17 जुलाई तक सांयकाल 5.30 बजे के पूर्व देना सुनिश्चित करें।