सरकुला डेम के निर्माण की प्रक्रिया शुरू: BPT टैंक की खुदाई काम प्रारंभ- Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी की सरकुला नदी पर 275 करोड़ की लागत से बनने वाले सरकुला डैम का निर्माण कार्य भले ही बारिश के बाद शुरू हो लेकिन पोहरी में 3 लाख 50 हजार लीटर क्षमता की बीपीटी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सरकुला मीडियम लिफ्ट लिफ्ट सिंचाई परियोजना से पोहरी तहसील के 58 गांवो को सिंचाई की सुविधा मुहैया होगी वही पोहरी बैराड़ क्षेत्र में वाटर लेवल की बढेगा। इस परियोजना के तहत बीपीटी टैंक का निर्माण कार्य शुरू किया गया हैं,जो

मानसून और बारिश के कारण सरकुला डेम का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ हैं,लेकिन इसके पहले डैम के पानी के स्टोरेज के लिए 3 लाख 50 हजार लीटर के बीपीटी टैंक का निर्माण कार्य शुरू किया गया हैं। जिसमें पानी स्टोर होने के बाद पोहरी बैराड़ के 58 गांव मे पानी छोडा जाएगा।

बीपीटी टैंक में पानी संग्रहण कर पोहरी व बैराड क्षेत्र के पश्चिम में स्थित गांवो में छोडा जाएगा। जिससे लोगों को सिंचाई के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इस तरह इस डैम का निर्माण से 58 गांव के लोगो को फायदा होगा।
G-W2F7VGPV5M