सरपंच से 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए तहसीलदार सुधाकर‎ तिवारी सस्पैंड- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खनियांधाना तहसीलदार सुधाकर‎ तिवारी को लोकायुक्त टीम द्वारा 13‎ जुलाई को 1 लाख रुपए की रिश्वत‎ लेते हुए पकड़े जाने के बाद कलेक्टर‎ प्रतिवदेन के आधार पर आयुक्त‎ आशीष सक्सैना द्वारा निलंबन कर‎ दिया है।

निलंबन आदेश में लिखा है‎ कि जिला कलेक्टर शिवपुरी ने पत्र‎ क्रमांक 766-6-2 दिनांक 14 जुलाई‎ प्रतिवेदन किया गया है कि दिनांक 12‎ जुलाई 2022 को सोशल मीडिया एवं‎ 13 जुलाई को समाचार पत्रों के‎ माध्यम से ज्ञात हुआ है कि सुधाकर‎ तिवारी प्रभारी तहसीलदार‎ खनियाधाना जिला शिवपुरी‎ लोकायुक्त टीम द्वारा 1 लाख रुपए की‎ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार‎ किया गया है।

इस प्रतिवेदन से स्पष्ट‎ है कि तिवारी द्वारा निर्वाचन जैस‎ महत्वपूर्ण कार्य में पदीय कर्तव्यों के‎ प्रति लापरवाही करते हुए अपने पद‎ की गरिमा को धूमिल किया गया है।‎ साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन‎ में कानून व्यवस्था सहित सीएम‎ हेल्पलाइन जैसे कार्यों में लापरवाही‎ बरती गई है।

इसलिए मप्र सिविल‎ सेवा आचरण नियम 1965 के‎ नियम 3 के विपरीत होकर‎ कदाचरण की श्रेणी में आता है।‎ इसलिए सुधाकर तिवारी प्रभारी‎ तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से‎ निलंबन किया जाता है निलंबन‎ अवधि में तिवारी मुख्यालय शिवपुरी‎ रहेगा तथा निलंबन अवधि में‎ नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की‎ पात्रता होगी।‎
G-W2F7VGPV5M