Shivpuri में कांग्रेस का धरना, जहरीले जल से मरने वाले पीड़ित परिवारों को 2 करोड़ के मुआवजे की मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से 24 लोगों की असमय मौत हो गई। मूलभूत आवश्यकता जल जैसी पीने के पानी से हुई इन मौतों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहित अग्रवाल की नेतृत्व में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय स्थित माधव चौक चौराहे पर किया गया। यहां न केवल कांग्रेस ने धरना दिया बल्कि 24 मौतों को लेकर प्रदेश सरकार की व्यवस्था के खिलाफ उपवास भी किया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार, जल संसाधन एवं नगरीय प्रशासन मंत्री से इस्तीफा मांगा और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं रखते हुए 2 करोड़ मुआवजे की मांग रखीं

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने जिला मुख्यालय स्थित माधव चौक चौराहे पर प्रदेश व्यापी धरने के रूप में उपस्थित कांग्रेस जन व जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में स्वच्छ शहर के रूप में जाना जाने वाला शहर इंदौर इन दोनों अकाल मौत का गढ़ बन चुका है यहां पीने के पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता के दूषित जल से 24 लोग असमय में काल के गाल में समा गए हैं

यह मध्य प्रदेश सरकार की असफलता का परिणाम है इतनी मौतें होने के बावजूद भी सरकार के माथे पर जूं भी नहीं रेंग रही और इन पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त नहीं की, वही मध्यप्रदेश की इस घटना से आहत होकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी स्वयं इंदौर आए और घटनास्थल इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचकर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और सहायता राशि देकर परिजनों को ढांढस बंधाया। जिला कांग्रेस कमेटी के इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस मौजूद रहे।

इसके साथ ही इंदौर में 24 मौतों के मामले को लेकर सभी कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ उपवास भी किया। इस धरना, प्रदर्शन और उपवास में विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, जी शहर अध्यक्ष राजू गुर्जर, शहर पश्चिम अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शर्मा, साहब सिंह कुशवाह, साजिद विद्यार्थी, चंद्रकांत शर्मा मामा, राजकुमार शाक्य, वीरेंद्र खटीक, अनिल शर्मा उत्साही, गिर्राज शर्मा, एड पंकज आहूजा, अवधेश शिवहरे सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल रहे।