Shivpuri News: विवाहिता को शक की बीमारी ने मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

काजल सिकरवार@ शिवपुरी। कहते है कि शक का कोई इलाज नहीं,इस बीमारी की दवा दुनिया की कोई भी लैब नहीं बना सकती है। इसका इलाज  केवल अपनी सोच और समय ही कर सकता है,शक रूपी गंभीर बीमारी के कारण एक विवाहिता जिला अस्पताल में मौत के मुहाने तक पहुंच गई थी,मामला शिवपुरी जिले की पिछोर अनुविभाग के घटबरा गांव से मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार पिछोर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली   22 वर्षीय  बबीता केवट की शादी 3 साल पहले थाना क्षेत्र के घटबरा गांव में निवास करने वाले राजकुमार केवट से हुई थी। इस शादी से इस दंपत्ति को एक बच्चा भी है। शनिवार को राजकुमार अपनी मां के साथ कहीं बाहर गया था। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने बबीता को सूचना दी कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ घूम रहा है। इस खबर ने बबीता के मन में शक पैदा कर दिया।

राजकुमार ने बबीता को दो थप्पड़ मार दिए
जब राजकुमार घर लौटा, तो बबीता ने उससे इस बारे में पूछताछ की। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद के दौरान गुस्से में आकर राजकुमार ने बबीता को दो थप्पड़ मार दिए। पति के इस व्यवहार और धोखे के शक से आहत होकर बबीता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

अपने पति से बहुत प्रेम करती है
गंभीर हालत में परिजनों ने बबीता को पहले पिछोर स्वास्थ्य केंद्र और फिर शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के बाद जब बबीता को होश आया, तो उसे सच्चाई का पता चला। उसे ज्ञात हुआ कि उसका पति वास्तव में अपनी मां के साथ ही गया था और उसे मिली सूचना पूरी तरह गलत थी। फिलहाल बबीता की हालत स्थिर है। होश में आने के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने शक के घेरे में आकर गलत कदम उठाया और वह अपने पति से बहुत प्रेम करती है।