जेठ-जेठानी, बेटी-दामाद ने मेरे साथ मारपीट की है, जान से मारने की दे रहे धमकी- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची नरवर निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की तबीयत खराब रहती है महिला मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। उसके जेठ, जेठानी, उसकी बेटी और उसका दामाद मेरे साथ मारपीट करते हैं साथ ही धमकी देते हैं कि अगर तु यहां रही तो तुझे जान से मार देंगे। पीडिता ने इसकी रिपोर्ट करेरा थाने मे कराई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।

नरवर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम दिहायला निवासी विद्या बंशकार पत्नि महेश बंशकार ने अपने आवेदन में बताया कि उसके जेठ और जेठानी का घर प्रार्थी के घर के पास में ही है। तथा प्रार्थी की पुत्री रचना तथा दामाद सुमन भी मेरे जेठ-जेठानी के घर पर ही रहते है। 29 मई 2022 को दोपहर 2 बजे मेरे पति खेत पर गए हुए थे एवं घर में प्रार्थी एवं उसकी 10 वर्षीया पुत्री थी। उसी समय प्रार्थी के जेठ-जेठानी तथा उनके पुत्री-दामाद प्रार्थी के घर के बाहर रखी ईंटे उठाने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर मेरे जेठ अशोक द्वारा गाली-गलौंच कर प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगा। इतने में मेरी जेठानी, दामाद तथा उसकी पुत्री भी आ गई तथा प्रार्थी के साथ मार-पीट करने लगें।

प्रार्थी को बचाने के लिये उसकी 10 वर्षीय पुत्री आई तो उसके साथ भी मारपीट की इतने मे प्रार्थी द्वारा चिल्लाये जाने पर जेठानी ने उस पर हसिया मारा जिससे प्रार्थी के सर में चोट आई तथा जेठ ने प्रार्थी को गला दबाकर मारने का प्रयास किया। एवं दामाद सुमन तथा पुत्री द्वारा ईंट से प्रार्थी को मारा जिससे कि उसके हाथ में चोट आई है। महिला का कहना है कि मेरे जेठ एवं जेठानी का कहना है कि तू अगर यहाँ पर रही तो तुझे जान से मार देंगे। उक्त घटना की रिपोर्ट करैरा थाना में की गई लेकिन वहां कोई कार्यवाही नही हुई।