मेरे ससुरालीजनों ने घर से निकाल दिया, पति वकील है इसलिए कोई नही लड़ रहा केस- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई मे पहुंची महिला ने बताया कि उसका पति पेशे से वकील है शादी के कुछ समय बाद से उसके उसके साथ मारपीट की जाती है और दहेज की मांग की जाती है जब महिला ने इसकी शिकायत थाने मे की तो पति ने अपने पेशे का फायदा उठाकर उल्टा महिला के माता पिता पर उल्टा केस कर दिया।

जनसुनवाई में पहुंची बामोर कला निवासी निशी सोनी ने बताया कि उसकी शादी आज से 4 साल पहले मुहारी कला में निवासी बसन्त सोनी पुत्र रामकुमार सोनी से हुई थी जो कि पेशे से वकील है। शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन इसके बाद मेरे पति व सास-ससुर मेरे साथ मारपीट करने लगे और मुझसे कह कर मेरे मायके से दस दस हजार रुपए मंगाने लगे जिस पर मैं मायके जाकर हर बार रकम लाती रही।

यह सिलसिला लगभग 4 साल तक चला लेकिन इसके बाद पति सास ससुर ने मेरे से 2 लाख की मांग की तो मैंने मना कर दिया कि मेरे पिता इतनी रकम नही दे सकेंगे तो ससुराल वालों ने मारपीट कर मुझे घर से भगा दिया। मेरे पिता ने कई बार बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन कोई हल नहीं निकला।

जिसके बाद थाने में जाकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि उल्टा हम पर ही केस कर दिया गया। बडी मुश्किल से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई पर अब कोई भी वकील हमारा केस लड़ने को तैयार नहीं है। क्योंकि मेरे पति खुद वकील है और वहां दूसरों को केस न लडने की धमकी देते हैं हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही इसलिए आप मामले में कार्रवाई कर हमे न्याय दिलाएं।