साहब! मेरे साथ धोखा हुआ है ब्रजेश पंडा ने सरकारी जमीन मुझे 4 लाख मे बेच दी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। साहब मै बुजुर्ग हूं मेरे साथ धोखा हुआ है कुछ साल पहले मुझे जो जमीन 4 लाख रुपये मे बची गई थी वह सरकारी निकली। बेचने वाला मेरा रिश्तेदार था इसलिए मैने भरोसा कर लिया। अब वो लोग मुझे मारने और मकान खाली करने की धमकी देते है। बुजुर्ग ने कहा कि उन्होंने मुझे डंडे से मारा है जिससे मेरा बदन अभी तक दर्द कर रहा है।

अपनी शिकायत लेकर आए चुर्खी भार्गव पुत्र स्व रघुनन्दन भार्गव निवासी सिद्धपुरा मोहल्ला दिनारा  ने बताया कि मैंने पूर्व में बृजेश पुत्र रामसेवक पंडा निवासी दिनारा से 40X30 = 1200 वर्ग फुट का प्लाट एवं पूर्व दिशा में 15 फीट चौड़ा रास्ता खरीदा था। जिसकी कीमत 4 लाख रूपए मय रजिस्ट्री के उसी समय मेरे पुत्र उमेश भार्गव के समक्ष ब्रजेश के द्वारा और लोगों के साथ विक्रय पत्र देने का भरोसा दिया था समाज का एवं दूर का रिश्तेदार होने के नाते मैंने उपयुक्त व्यक्ति पर पूर्ण भरोसा किया।

ब्रजेश पंडा के द्वारा आज दिनांक तक ना तो विक्रय पत्र दिया गया ना ही रास्ता दिया गया और जो प्लाट बेचा गया है वह जमीन सर्वे क्र0 2776 है जो कि शासकीय में है। जब मैं उनसे इसकी शिकायत की तो ब्रजेश पंडा पुत्र रामसेवक कपिल पंडा पुत्र ब्रजेश पंडा आये दिन मुझे जान से मारने की धमकी देता है। एवं आये दिन मुझे जान से मारने की नियत से मेरे मकान पर आ धमकते है एवं रास्ता ना देने की भी बात कहकर मकान खाली कर चले जाने की धमकी देते है। एवं ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। उक्त राशि वृद्ध ने अपने ग्राम मडगवाफ की जमीन बेच कर अदा की थी। वृद्ध का कहना है कि उक्त लोगों पर कार्यवाही कर उसकी राशि वापस दिलाई जाए।