शिवपुरी। 2 साल बाद शिवपुरी में लगा सिद्धेश्वर मेले की समय अवधि 4 जून को खत्म हो गई उसके बाद भी मेले का संचालन जारी हैं। टाइम लिमिट खत्म होने के बाद जब ठेकेदार को एसडीएम ने सामान समेटने का नोटिस दिया तो मेला ठेकेदार मेला देर से शुरू होने की दुहाई देने लगा। बताया जा रहा हैं कि प्रशासक ने 3 दिन मेला बढाई जाने का समय दिया है तो वही सीएमओ ने गुपचुप रूप से 10 दिन की समय अवधि बढ़ाने की हरी झंडी दी हैं।
जैसा कि विदित हैं कि इस बार जब मिला लगाने की शुरुआत की गई तो दो धडे आमने सामने आ गए,जिसमें प्रशासन से लेकर मंत्री तक ने हस्तक्षेप किया,तब कही जाकर मेला शुरू हो सका। चूकि मेले में इस बार लोकल दुकानदार ने अपनी दुकान नही लगाई। इसलिए मेले में रौनक पहले ही खत्म हो गई थी। इधर ठेकेदार को भी मेला ठीक न चलने की बजट से वो अधिक से अधिक समय तक इसका संचालन करके मुनाफा कमाने की तैयारी मे हे। यही वजह है कि एक माह की समय अवधि 4 जून को खत्म होने के बाद भी मेले का संचालन निवार्ध रूप से जारी है।
जैसा कि विदित हैं कि इस बार जब मिला लगाने की शुरुआत की गई तो दो धडे आमने सामने आ गए,जिसमें प्रशासन से लेकर मंत्री तक ने हस्तक्षेप किया,तब कही जाकर मेला शुरू हो सका। चूकि मेले में इस बार लोकल दुकानदार ने अपनी दुकान नही लगाई। इसलिए मेले में रौनक पहले ही खत्म हो गई थी। इधर ठेकेदार को भी मेला ठीक न चलने की बजट से वो अधिक से अधिक समय तक इसका संचालन करके मुनाफा कमाने की तैयारी मे हे। यही वजह है कि एक माह की समय अवधि 4 जून को खत्म होने के बाद भी मेले का संचालन निवार्ध रूप से जारी है।
एक माह के लिए लगता हैं मेला
सिद्धेश्वर मेला एक माह के लिए लगता है और 4 मई से मेले की शुरूवात मानते हुए उसे 4 जून को खत्म होना था। जिसके चलते शिवपुरी एसडीएम ने मेला ग्राउंड को खाली करने के निर्देश 3 जून को ही मेला ठेकेदार को दे दिए थे। लेकिन ठेकेदार ने जिलाधीश से मिलकर दो दिन का एक्सटेंशन ले लिया,जिसके चलते रविवार को भी मेला सामान्य दिनो की तरह ही संचालित होता रहा। सूत्रो का कहना हैं कि नपा सीएमओ ने ठेकेदार से सांठगांठ करके मेले को दस दिन और चलाने की गुपचुप परमिशन दे दी।
इनका कहना है
4 जून को एक माह की समय अवधि खत्म हो गई,इसलिए ठेकेदार को ग्राउंड खाली करने के लिए कहा था। सुना है कि ठेकेदार जिलाधीश के पास एक्सटेंशन के लिए गया था मैं मालूम करता हूं कि कितने दिन का एक्सटेंशन मिला हैं। नपा सीएमओ का एक्सटेंशन का अधिकार नही हैं।
गणेश जायसवाल एसडीएम