शिवपुरी में इस प्रोजेक्ट पर 300 करोड़ रुपए खर्च करेगी नगर पालिका,आपको अंशदान देना होगा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका वर्तमान समय मे कंगाली के दौर से गुजर रही है,लेकिन इस कंगाली की स्थिति में सीवर प्रोजेक्ट के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका को 300 करोड़ रुपए खर्च करने होगें। यह इसलिए कि नगर पालिका को शहर के लगभग 50 हजार घरों में कनेक्शन करने है,जब यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था तब केवल शहर में 16 हजार घर लिस्टेड थे इस कारण अब इस प्रोजेक्ट पर इतनी भारी भरकम रकम खर्च करनी होगी।

अब जल्दी ही शुरू होगी सीवर लाइन टेस्टिंग
पिछले 8 माह से बजट न होने के फेर में बंद पहा सीवर लाइन टेस्टिंग का काम अब एक माह के अंदर शुरू होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने पीएचई विभाग की डिमांड पर 9.80 करोड़ रुपए देने की स्वीकृति दे दी है और पहली किस्त के रूप में एक माह के अंदर 4 करोड़ रुपए की राशि पीएचई को मिल जाएगी। इसके बाद शहरभर में सीवर लाइन टेस्टिंग के साथ जो भी चैंबर टूट गए हैं, उनकी मरम्मत का काम किया जाएगा।

शहर भर में 95 किमी की लाइन टेस्टिंग होनी है
सीवर प्रोजेक्ट में अब आखिरी काम शहर में डाली गई सीवर लाइन टेस्टिंग का है। शहर भर में 95 किमी की लाइन टेस्टिंग होनी है, इसमें से पीए‌चई विभाग 35 फीसदी टेस्टिंग का काम पहले कर चुका है और 65 फीसदी काम और करना है, लेकिन 8 माह पहले की गई टेस्टिंग के बाद अब लाइन फिर चौक हो गई होगी और पीएचई विभाग के अधिकारी की माने तो बजट आने के बाद टेस्टिंग का काम फिर शुरू से ही करना होगा।

95 किमी लाइन की टेस्टिंग का काम पैसा आने के दो माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही शहर भर में जहां भी टूटे-फूटे चैंबर है, उनकी भी मरम्मत की जाएगी। यह दोनों काम होने के बाद यह पूरा प्रोजेक्ट जो कि 111 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, वह पीएचई विभाग से नगर पालिका के पास पहुंच जाएगा।

शहर में कुल 44 हजार घरों में होंगे सीवर कनेक्शन
पीएचई ने शहर के जिन हिस्सों में सीवर लाइन डाली है, उससे नगर पालिका केवल 16 हजार घरों में ही  सीवर  का कनेक्शन देगी, लेकिन 15 से 20 सालों में जो शहर का विस्तार हुआ है। उसके हिसाब से 16 हजार सहित कुल 44 हजार घरों में सीवर के कनेक्शन होंगे और हर कनेक्शन पर करीब 9 हजार रुपए का खर्च आएगा। इसमें नगर पालिका घर मालिक से 4 हजार रुपए लेगी, जबकि शेष 5 हजार रुपए खुद खर्च करेगी। हर

कनेक्शनधारी को कनेक्शन लेने के बाद आगे मरम्मत के नाम पर 100 से 200 रुपए हर माह का शुल्क अलग से देना होगा। बड़ी बात यह है कि जिन स्थानों पर सीवर लाइन नहीं डली है, उन सभी जगह पर सड़कों की खुदाई होगी और फिर वही धूल उड़ने से लेकर अन्य परेशानियां शहरवासियों को झेलनी होंगी।

नपा करेगी 300 रुपए करोड़ खर्च
शहर में सीवर प्रोजेक्ट योजना अब सफेद हाथी बनकर रह गई है। पिछले 15 साल में इस योजना पर करीब 120 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं, जबकि यह योजना महज 59 करोड़ से शुरू हुई थी। अथ पीएचई के बाद इस प्रोजेक्ट में आगे का काम नगर पालिका करेगी और नगर पालिका को इस काम के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट मिलेगा। इस बजट से शहर में घर-घर कनेक्शन के साथ जिन स्थानों पर सीवर लाइन नहीं डाली गई है, वहां पर सीवर लाइन डालने से लेकर अन्य काम होंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी शहर वासियों को इस योजना का लाभ कब मिलेगा, यह तो समय ही बताएगा।

बजट के अभाव में बंद था काम
बजट के अभाव में ठेकेदार का भुगतान न होने से काम कई महीनों से बंद पड़ा था। अब नगरीय प्रशासन विभाग से 9.50 करोड़ रुपए मिलना है। इनमें से 4 करोड़ रुपए की राशि एक माह में मिल जाएगी। जैसे ही राशि आएगी, वैसे ही सीवर लाइन की टेस्टिंग पूरी करने के साथ टूटे पड़े चैंबरों की भी मरम्मत का काम शुरू कर देंगे। फिर यह प्रोजेक्ट नगर पालिका के हैंड ओवर हो जाएगा। इसके बाद नगर पालिका घर-घर कनेक्शन देने का कार्य करेगी।
शुभम अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री, पीएचई विभाग, शिवपुरी।

नगर पालिका अब खर्च करेगा- 300 करोड़
जब सीवर प्रोजेक्ट हमको सीवर प्रोजेक्ट हम तुरंत ही घर-घर कनेक्शन का काम शुरू कर देंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट के काम को पूरा करने में 300 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। इसमें जिन स्थानों पर लाइन नहीं डली है, वह काम भी हमको करना होगा।
इंशाक धाकड़, सीएमओ नपा

Virus-free.www.avast.com