गेहूं निकालते समय थ्रेसर में साफी फंसने से हुई किसान की मौत, मामला दर्ज- Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई में थ्रेसर से गेहूं निकालते समय किसान वीरेंद्र बघेल की साफी साफ्ट में फस गई। जिससे किसान बघेल उसमें उलझ गए और उनका सामने का चेहरा बुरी तरह कट गया। तथा घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक सिरदार यादव निवासी हर्रई का पुरा के विरुद्ध भादवि की धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना होने के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर चालू छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ।

फरियादी सोनू बघेल पुत्र वीरेंद्र बघेल ने गोवर्धन थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उसके पिता वीरेंद्र बघेल ने गांव के नत्थू तोमर की डेढ़ बीघा जमीन बटाई पर ली थी। जिसमें गेहूं की फसल की गई थी। जिसे हमने काटकर इकठ्ठा कर लिया था। 6 अप्रैल को मैं तथा मेरे पापा बहन प्रियंका और गांव के मुकेश रजक और जयपाल तोमर हर्रई का पुरा के सिरदार यादव के मेसी ट्रेक्टर व गेहूं काटने की कटर से गेहूं निकाल रहे थे।

मेरे पिता गले में साफी डालकर काम कर रहे थे। करीब शाम साढ़े 7 बजे जब वह कटर के नीचे से गेहूं समेट रहे थे, तब अचानक ट्रैक्टर और कटर में लगी साफ्ट में मेरे पिता की साफी फस गई और उनकी मौत हो गई।