पोहरी। जिले के पोहरी विधानसभा सीमा में आने वाले गोवर्धन थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम गाजीगढ की आदिवासी कॉलोनी से अज्ञात नकाबपोश लुटेरे बंदूक की नोक पर घर के बाहर सो रहे आदिवासियों से हजारों का सामान लूट ले गए। लूटे गए सामान में नगदी और सोने के आभूषण, मोबाइल आदि हैं।
आदिवासी कॉलोनी के अन्य लोगों के जागने पर लुटेरे भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि तीनों लुटेरों की उम्र 25 से लेकर 35 वर्ष के बीच है। फरियादी रिंकू आदिवासी ने बताया कि बदमाशों के सामने आने पर वह उन्हें पहचान लेगा।
फरियादी रिंकू ने अपने हमराह बचनू आदिवासी और भरत आदिवासी के साथ उपस्थित होकर थाने में मौखिक रिपोर्ट की कि 7 जून को रात्रि 10 बजे खाना खाकर वह घर के बाहर सो गए। डेढ़ बजे के लगभग तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें सोते से उठाया। फरियादी के अनुसार बदमाश मुंह पर साफा बांधे हुए थे और उनमें दो के पास बंदूक थी।
लुटेरों में से एक ने उससे कहा कि तुम्हारे पास जो भी रुपए पैसे हैं वह हमें दे दो अन्यथा जान से मार देंगे। फरियादी रिंकू ने बताया कि उन बदमाशों ने मुझसे मेरी दुकान में रखे 7 हजार रुपए और एक मोबाइल छीना लिया। बचनू आदिवासी से 4 हजार रुपए नगद, चांदी की जंजीर, नाक की सोने की लोंग छीना ली। भरत आदिवासी से 15 हजार रुपए नगद छुड़ा लिए। जगार होने पर बदमाश भाग निकले।
फरियादी रिंकू ने अपने हमराह बचनू आदिवासी और भरत आदिवासी के साथ उपस्थित होकर थाने में मौखिक रिपोर्ट की कि 7 जून को रात्रि 10 बजे खाना खाकर वह घर के बाहर सो गए। डेढ़ बजे के लगभग तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें सोते से उठाया। फरियादी के अनुसार बदमाश मुंह पर साफा बांधे हुए थे और उनमें दो के पास बंदूक थी।
लुटेरों में से एक ने उससे कहा कि तुम्हारे पास जो भी रुपए पैसे हैं वह हमें दे दो अन्यथा जान से मार देंगे। फरियादी रिंकू ने बताया कि उन बदमाशों ने मुझसे मेरी दुकान में रखे 7 हजार रुपए और एक मोबाइल छीना लिया। बचनू आदिवासी से 4 हजार रुपए नगद, चांदी की जंजीर, नाक की सोने की लोंग छीना ली। भरत आदिवासी से 15 हजार रुपए नगद छुड़ा लिए। जगार होने पर बदमाश भाग निकले।