शिवपुरी। शिवपुरी प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ नगरीय निकाय चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। दूसरी तरफ शादियों के मुहूर्त भी सोमवार से शुरू हो गए हैं, जो 10 जुलाई तक रहेंगे। ऐसे में इस बार चुनाव प्रचार व शादी समारोह की धूम एक साथ रहेंगी
ऐसे में जिन्होंने इन तारीख के आसपास शादी का मुहूर्त निकलवा रखा है और निकायों के मांगलिक भवन बुक करवा रखे है या बुक करवाने की साेच रहे हैं तो पहले यह तलाश ले कि उन्हें मतदान केंद्र तो नहीं बनाया गया है,अन्यथा दिक्कत आ सकती है। कुछ दिनों से शादियों का शोर थमा हुआ था,अब एक बार फिर सोमवार से विवाह मुहूर्त होने से 9 जुलाई तक शादियों की धूम रहेगी।
अफसर देखेंगे प्रत्याशी उपहार तो नहीं दे रहा वर्तमान में संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में शादियों पर भी अफसरों की नजर रहेगी कि कहीं कोई प्रत्याशी शादियों में उपहार व अन्य सामग्री तो नही दे रहा है या अपना प्रचार-प्रसार तो नही कर रहा है। क्योंकि नेताओं से लेकर प्रत्याशी भी शादियों में पहुचेंगे ताकि वह अपने लिए वोट का जुगाड़ लगा सकें। इसे लेकर जिला निर्वाचन के द्वारा विशेष दलों का गठन किया गया है जो कि सामाजिक, राजनीतिक व विवाह कार्यक्रम पर नजर रखेंगे।