शिवपुरी। शिवपुरी उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए और बीसीए जैसे यूजी कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन की पहली लिस्ट जारी कर दी है। छात्राें काे उनकी मेरिट के अनुसार कॉलेज अलॉट हाेगा। यूजी कोर्स के छात्राें काे 6 से 11 जून तक का समय फीस जमा करने के लिए दिया जाएगा।
इधर, एमकॉम, एमए, एमएससी जैसे पीजी कोर्स की सूची मंगलवार काे जारी हुई। छात्राें काे जाे कॉलेज अलॉट हाेगा और अगर वे उसमें एडमिशन लेना चाहते हैं ताे ऑनलाइन फीस के लिए 7 से 13 जून तक का समय दिया जाएगा। कॉलेज पसंद नहीं आया ताे अगली काउंसलिंग के लिए दोबारा च्वाइस फिलिंग करना हाेगी। यह कॉलेज स्तर पर हाेगी।
वहीं यूजी काेर्स के तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन भी 13 से ही शुरू हाे जाएंगे। यह 20 जून तक हाेंगे। 24 जून को तीसरी काउंसलिंग की लिस्ट आएगी। 29 जून तक फीस ऑनलाइन जमा करना हाेगी। तीसरा और चाैथा राउंड सीएलसी यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग का हाेगा। यूजी कोर्स के लिए 11 जून तक दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन हाेंगे। यह नए छात्र करेंगे। जाे करवा चुके हैं, वे पसंद का कॉलेज नहीं मिलने की स्थिति में नए सिरे से चाॅइस फिलिंग कर सकेंगे।
16 जून काे दूसरी काउंसलिंग की लिस्ट कॉलेज स्तर पर लगेगी। 19 जून तक फीस ऑनलाइन जमा करना हाेगी। पीजी काेर्स के लिए 13 जून तक दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन हाेंगे। यह नए छात्र करेंगे। वे छात्र जिन्हें पसंद का कॉलेज नहीं मिला है, वे दाेबारा चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। दूसरी एडमिशन लिस्ट 17 जून काे आएगी।
ऐसा होगा अंतिम राउंड, फिर नहीं मिलेगा एडमिशन
यूजी काेर्स के लिए 22 से 28 जून तक चाैथे राउंड के रजिस्ट्रेशन हाेंगे। नए छात्र रजिस्ट्रेशन करेंगे। जाे करवा चुके हैं, वे पसंद का कॉलेज नहीं मिलने पर नए सिरे से चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। 2 जुलाई काे चाैथी काउंसलिंग की लिस्ट कॉलेज स्तर पर लगेगी।
पसंद का कॉलेज अलॉट होने पर इसी दिन से 5 जुलाई तक फीस ऑनलाइन जमा करना हाेगी। पीजी कोर्स के लिए 23 से 30 जून तक चौथे राउंड के रजिस्ट्रेशन हाेंगे। यह नए छात्र करेंगे। वे छात्र जिन्हें पसंद का कॉलेज नहीं मिला, वे दोबारा चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। चाैथी एडमिशन लिस्ट 4 जुलाई को आएगी। इसी दिन से 7 जुलाई तक फीस जमा करना होगी।