शिवपुरी। आज के जमाने में जब ईमानदारी दुर्लभ होती जा रही है, तब प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन ने नेकनीयती और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उनके मिष्ठान प्रतिष्ठान पर जगदलपुर में कार्यरत सीआईएटी के जवान मनीष यादव की पत्नी आरती यादव नगदी और आभूषणों से भरा पर्स भूल गईं थी। काफी समय तक जब वह लेने नहीं आई तो श्री जैन ने शिवपुरी से लेकर कश्मीर और जगदलपुर में मोबाइल कर उनकी खोज खबर ली। तब जाकर मनीष यादव को पता चला और वे पर्स लेने प्रेम स्वीट्स पर पहुंचे। जब उन्हें पर्स में अपना पूरा सामान सही सलामत मिला तो वह प्रेम स्वीट्स के संचालक को बार-बार धन्यवाद देते रहे। श्री यादव ने प्रेम स्वीट्स के स्टाफ को उनकी ईमानदारी के लिए पुरस्कृत भी किया।
माधव चौक स्थित मिष्ठान की प्रतिष्ठित दुकान प्रेम स्वीट्स पर एक महिला मिठाई लेने और नाश्ता करने आई। लेकिन कुर्सी पर वह अपना पर्स भूलकर चली गई। प्रेम स्वीट्स के संचालक और कर्मचारियों की नजर उस पर्स पर पड़ी तो उन्होंने सबसे पहले सीसीटीव्ही में महिला को देखने और पहचानने की कोशिश की। महिला अंजान थी।
काफी समय तक महिला का इंतजार किया, परंतु वह नहीं आईं। इसलिए मजबूरी में उन तक पहुंचने के लिए पर्स खोलना पड़ा। जिसमें सीआईएटी के जवान मनीष यादव की आईडी मौजूद थी। जिस पर राजेश जैन ने शिवपुरी सीआईएटी में कमांडेंट को फोन लगाया। उन्होंने तलाश की तो पता चला कि मनीष कश्मीर में तैनात है। इस पर कश्मीर में फोन लगाया तो पता चला कि श्री यादव यहां 5 साल तैनात रहे थे, पर अब जगदलपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इसके बाद जगदलपुर से संदेश मनीष तक आया तो मनीष प्रेम स्वीट्स पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी ससुराल शिवपुरी में हैं और वह छुट्टी पर आए हुए हैं। जब परिवार के साथ मार्केट आए तभी पत्नी का पर्स प्रेम स्वीट्स पर छूट गया था। श्री यादव ने बताया कि पर्स में जेबर, नगदी सहित लगभग 60 हजार रुपए का सामान है। उन्होंने प्रेम स्वीट्स के संचालक और स्टाफ की सजगता तथा ईमानदारी की प्रशंसा की और बार-बार उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया।