किराने की दुकान में हजारों की चोरी, लोंग, इलाइची, काजू और राजश्री गुटखा भी ले गए चोर- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
करैरा में किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का सामान ले गए। चोरी गए सामान में 15 हजार रुपए की चिल्लर के अलावा काली मिर्च, डोंडा, इलाइची, काजू, चाय पत्ती, चिरौंजी, पिस्ता, बादाम, रिफाइंड सरसों तेल, घी, जीरा, हींग, राजश्री गुटखा सहित टीव्ही और कैमरे की डीवीआर आदि शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरियादी नंदकिशोर कुशवाह पुत्र रामचरण कुशवाह निवासी गणेशखेड़ा थाना करैरा ने पुलिस को बताया कि विगत रात्रि वह 7 बजे अपनी किराने की दुकान बंद करके गांव चला गया था। अगले दिन जब वह सुबह 9 बजे दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और दुकान में रखा हुए किराने का सामान नगदी टीव्ही और कैमरे की डीवीआर कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है।