कोलारस। कस्बे में 7 और 8 जून की दरमियानी रात को चोरों ने अप्रोच रोड पर मनीपुरम गोल्ड बैंक के सामने स्थित सुनील कुमार जैन के घर को निशाना बनाया। चोर 7 जून की रात्रि 11 बजे से 8 जून को सुबह 4 बजे के मध्य मकान के प्रथम मंजिल की छत पर चढ़कर दूसरे मंजिल की खिड़की की ग्रिल तोड़कर बेडरूम में घुसे और उन्होंने वहां लकडी की अलमारी का ताला तोड़कर 15 हजार रुपए नगद तथा 600 ग्राम चांदी के गणेश एवं लक्ष्मी के सिक्के और चांदी के पूजा के काम आने वाले टुकडे चुरा लिए।
पड़ोस में रहने वाले प्रमोद कुमार जैन ने खिड़की की ग्रिल टूटी हुई देखी तो उन्होंने फरियादी सुनील कुमार जैन को सूचना दी, जो कि उस समय ग्वालियर में थे। फरियादी ने बताया कि चोर उसके घर से लगभग 45 हजार रुपए का माल ले जाने में सफल रहे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनके माता पिता घरेलू कार्य से इंदौर गए हुए हैं और बेडरूम उन्हीं का था, इस कारण उनके आने पर स्थिति अधिक स्पष्ट होगी।
.jpg)