प्रसव पीड़ा से तड़पती रही गर्भवती, 108 एंबुलेंस नही पहुंची, पेट मे पल रहे बच्चे की मौत- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
स्वास्थ्य सेवा में बरती जा रही लापरवाही की कीमत एक मां को अपने गर्भ मे पल रहे बच्चे की मौत से चुकानी पड़ी। मामला कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र का है जहां ग्रामीण ने अपनी पत्नी को हो रही प्रसव पीड़ा के बाद 108 एंबुलेंस को फोन लगाया लेकिन वह अन्य प्रकरण में जाने की बात कहकर देरी से आने की बात कह रहा था। जिसके बाद युवक 400 रुपये खर्च कर निजी एंबुलेंस से अपनी बीबी को लेकर निकला लेकिन वहां डॉक्टर ने पेट मे पल रहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कार्या निवासी श्याम बिहारी आदिवासी की पत्नी लक्ष्मीबाई आदिवासी गर्भवती थी जिसे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर श्याम बिहारी उसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद श्याम बिहारी ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन वह अन्य प्रकरण में जाने की बात कहकर देरी से आने की बात कह रहा था इधर, उसकी पत्नी लक्ष्मी बाई को प्रसव पीड़ा हो रही थी जिसके बाद उसने 400 रुपए में एक निजी एंबुलेंस की मदद से अपनी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसकी पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद श्याम बिहारी ने अपने बच्चे की मौत का जिम्मेदार कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 108 एंबुलेंस को बताया।

श्याम बिहारी का कहना है कि जब वह अपनी पत्नी को लेकर शिवपुरी की ओर आ रहा था इसी बीच कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर पडोरा के पास उसे स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 108 एंबुलेंस खड़ी हुई मिली, जबकि एंबुलेंस चालक ने उसे घंटों बाद आने की बात कही थी। एंबुलेंस चालक रास्ते में ही गाड़ी खड़ी किए था लेकिन उसे लेने नहीं पहुंचा। श्याम बिहारी का कहना है कि अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो उसके बच्चे की जान बच सकती थी।