शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम गुरावल में बुधवार की रात एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या बताने का प्रयास किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गुरावल निवासी एक 26 वर्षीय महिला किरण पत्नी सोनू सेन की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। किरण के ससुराल वालों का कहना है कि घर में मामूली कहासुनी होने के बाद किरण ने यह कदम उठाया है, वहीं उसके पिता आशाराम सेन का कहना है कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है।
आसाराम का कहना है कि सूचना के बाद जब वह बेटी के घर पहुंचा तो किरण जमीन पर लेटी हुई थी और कुंदे पर एक रस्सी बंधी थी। पुलिस को भी यही दृश्य दिखाई दिया। पुलिस ने स्वजनों के संदेह के आधार पर मृतिका का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है। सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है कि मृतका के स्वजनों के बयानों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिंदा थी तो अस्पताल क्यों नहीं लाएः
मृतका के पिता का कहना है कि पुलिस ने जब किरण के ससुराल वालों से यह जानना चाहा कि उन्होंने लाश को रस्सी काट कर नीचे क्यों उतारा? तो उनका कहना था कि जब उन्होंने किरण को नीचे उतारा तो उसकी सांसें चल रही थीं। किरण के पिता का आरोप है कि किरण के ससुराल वाले झूठ बोल रहे हैं। किरण के पिता आशाराम का सवाल है कि अगर किरण की सांसें चल रही थीं तो फिर वह किरण को उपचार के लिए अस्पताल लेकर क्यों नहीं आए?
सास देती थी चरित्र को लेकर तानाः
आशाराम का कहना है कि किरण का पति तो अपाहिज और बीमार है। ऐसे में उसकी सास उसके चरित्र पर संदेह करती थी। वह आए दिन कभी किसी के साथ भागने के संबंध में ताना देती थी तो कभी संबंधों को लेकर ताना दिया जाता था। आशाराम ने किरण की मौत के लिए उसकी सास पर ही आरोप लगाया है।