विकलांग, विधवा से सब्जी का ठेला हटाने को लेकर हुआ विवाद, थाने मे लिखा दी झूठी रिपोर्ट- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एसपी ऑफिस मे अपनी शिकायत लेकर आई विकलांग महिला ने बताया कि उसके पति की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद से वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए सब्जी का ठेला लगाती है बीते कुछ दिन पहले आशु बाथम ने महिला से ठेला हटाने को कहा महिला विकलांग होने के चलते ठेला नही हटा सकी तो उन्होने गाली बकना शुरू कर दिया और महिला की सब्जी गिरा दी। जिसके बाद महिला के बच्चे आए तो इनके बीच मारपीट हुई जिसमे आशु के भाई को कुछ चोट आ गई और उसने हमारे खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा दिया।

जानकारी के अनुसार प्रार्थिया रानी कुशवाह पत्नी स्व मदन लाल कुशवाह अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी की निवासी है प्रार्थिया पुरानी शिवपुरी स्थित सब्जी मंडी में सब्जी का ठेला लगाती है और विकलांग है। महिला का कहना है कि मेरे परिवार के भरण पोषण का साधन सिर्फ सब्जी का ठेला है। मुझ प्रार्थिया से आशु बाथम के भाई ने ठेले हटाने को कहा जिस पर मैंने उनसे बोला की मैं विकलांग हू मैं ठेले हटाने में अक्षम हूं जिस पर आंशू बाथम के भाई कुनाल, गटोरी ने मुझसे गालियां बकना चालू कर दी और उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी।

जिस पर प्रार्थीया ने उनसे कहा कि मेरे साथ गाली गलौंच मत करो मैं अभी अपने बच्चों को बुलाकर ठेला हटा देती हूं। जिस पर उन्होंने मेरे ठेले पर रखी सब्जी गिरा दी और इतने मे मेरे बच्चे आ गए और उन्होंने आशु बाथम के भाई बंटी बाथम में धक्का दे दिया जिससे वो गिर गया और उसके सिर में चोट आ गयी। यह सब अनजाने में हुआ है। और उसने मेरे बेटे निखिल व मेरे भाई चकील की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी और उन्होंने बोला की इन्होंने मुझमें बांट फेंक कर मारा है जबकी यह सब झूठ है। और अब वह मेरे बेटे को मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे मैं बहुत परेशान हूं व मेरे घर पर आकर गालियां दे रहे हैं। प्रार्थिया का कहना है कि मामले मे पुलिस कार्यवाही करें और सच की जांच करे।