Shivpuri News: संजय कुशवाह पर FIR, इंदौर में युवती को बंधक बनाकर बलात्कार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर थाना पुलिस ने एक 18 साल की युवती के बलात्कार का मामला दर्ज किया है। युवती ने कहा कि आरोपी उसे उज्जैन के बहाने इंदौर ले गया और एक किराए के कमरे रखकर उसने उसका बलात्कार किया है। 18 साल की युवती 30 दिनों तक आरोपी के कब्जे में रही।

जानकारी के मुताबिक, नरवर थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 साल की युवती ने पड़ोसी युवक संजय कुशवाह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। पीड़िता का कहना है कि उज्जैन महाकाल मंदिर घुमाने की कहकर मुझे इंदौर ले गया। इंदौर में किराए के कमरे में बंधक बनाकर रखा और एक माह तक लगातार ज्यादती की। 14 नवंबर से लापता युवती के परिजनों ने 16 नवंबर को नरवर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

18 दिसंबर को युवती घर वापस लौटी और अपने साथ हुई पूरी घटना अपनी मां को बताई। परिजन के संग थाने जाकर पड़ोसी संजय कुशवाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।