शिवपुरी। खबर शहर की विजय पुरम कॉलोनी से है जहां निवास करने वाले अमित गोयल के हिस्से की जमीन उसके चचेरे भाई ने धोखे से बेच दी जिसकी शिकायत लेकर अमित एसपी ऑफिस पहुंचा और अपना आवेदन दिया जिसमे बताया कि उसने और उसके चचेरे भाई ने एक जमीन 2006 में खरीदी थी जिसके दानों स्वामी थे। लेकिन 6 माह पूर्व चचेरे भाई ने सारी जमीन धोखे से बिना प्रार्थी की अनुमति के बेच दी। प्रार्थी का कहना है कि नामांतरण पर रोक लगाई जाए।
जानकारी के अनुसार विजय पुरम कॉलोनी निवासी अमित गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल ने 31 अगस्त 2006 में 2500 वर्ग फीट भूमि जो थाना करैरा के पास स्थित है खरीदी थी जिसमें अमित गोयल और उनके ताऊ के बेटे आनंद गोयल का बराबर हिस्सा था। उस भूमि पर रिलायंस का एक टावर लगा हुआ है जिसका किराया आनंद गोयल के पास जाता है। आज से 6 माह पूर्व आनंद ने प्रार्थी से पूछे बिना ही पूरी भूमि का सौदा कर दिया। प्रार्थी का कहना है कि आनंद द्वारा कागजों मे दर्शाई गई जानकारी गलत है। जिसमें दर्शाया गया है, कि भूमि पर कोई टावर नहीं है। लेकिन टावर 2006 से भूमि पर स्थित है। इसके अलावा अन्य जानकारी भी गलत दी गई है। प्रार्थी का कहना है कि उक्त भूमि के नामांतरण पर रोक लगाई जाए।