करैरा। करैरा की न्यू कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के साथ ठग ने धोखाधड़ी से 40 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। ठग ने पीड़ित युवक का उस समय एटीएम कार्ड बदल लिया, जब वह एटीएम से रुपए निकाल रहा था। इस दौरान ठग ने उसका पासवर्ड भी देख लिया। जब युवक ने घर जाकर एटीएम देखा तो वह किसी और का था।
इसके बाद उसने बैंक जाकर खाते का स्टेटमेंट निकल गया तो वह यह देखकर दंग हो गया कि उसके खाते से 40 हजार रुपए निकल गए। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी निवासी मुन्नीबाई पत्नी छतर सिंह रावत ने अपने भतीजे अनिल रावत को बीते रोज एटीएम देकर रुपए निकालने के लिए भेजा। इस दौरान वह एसबीआई के एटीएम पर पहुंचा। जहां एटीएम मशीन में पिन डालते समय पीछे खड़े व्यक्ति ने उसका पासवर्ड देख लिया और जब उसके खाते से पैसे नहीं निकले तो वह परेशान होकर जाने लगा। तभी उसके हाथ से उसका एटीएम गिर गया।
इसी दौरान पीछे खड़े व्यक्ति ने जमीन से उसका एटीएम उठाया और इसी दौरान ठग ने बडी चालाकी से वह एटीएम बदल दिया और दूसरा एटीएम अनिल को दे दिया, जो एटीएम लेकर ट्यूशन चला गया। जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि एटीएम किसी दूसरे व्यक्ति का है। इसके बाद वह बैंक पहुंचा। जहां उसने स्टेटमेंट निकल गया तो उसने देखा कि उस खाते से 40 हजार रुपए निकल चुके हैं। इसकी जानकारी उसने अपनी बुआ को दी। इसके बाद पीड़ित युवक अपनी बुआ मुन्नी बाई के साथ थाने पहुंचा। जहां मुन्नी बाई ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई।