शिवपुरी। खबर शहर के देहात थानांतर्गत आने वाले महल सराय क्षेत्र से आ रही है कि महल सराय मे पूडी बेलने वाली एक महिला महिला ने वर्षों मेहनत कर पाई-पाई जोड़ कर अपनी बेटी के ब्याह सपना सजाया था। बेटी का सगाई तय करने के बाद कुछ समय पहले दहेज खरीदने दो समूह उठाए।
यह बात उसके मिलने वाले युवक को पता चल गई तो उसने महिला को सस्ता दहेज दिलाने के नाम पर उससे पैसे लेकर करीब अस्सी हजार रुपये की ठगी कर ली। अब युवक अपनो घर छोड़ कर भाग गया है और आठ दिन बाद महिला की बेटी का ब्याह है। महिला परेशान है आखिर वह करे तो क्या करे? पीड़िता ने देहात थाने में शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार महल सराय निवासी राजकुमारी पत्नी महेश बाथम ने अपनी बेटी सपना की शादी के लिए दिन-रात शादियों में पूडियां बेल कर मेहनत कर थोड़े-थोड़े पैसे करके रुपये जोड़े। चूंकि सपना पूर्व में बांकड़े हनुमान मंदिर पर एक मिठाई की दुकान पर काम कर चुकी थी। ऐसे में उसकी पहचान सिद्धेश्वर निवासी मनीष उर्फ मनेंद्र जैन से हो गई थी क्योंकि उसकी दुकान भी बांकड़े पर ही है।
बेटी की सगाई होने पर राजकुमारी ने अपने मिलने वाले सभी लोगों को इसके बारे में बताया। इसी क्रम में जब मनीष को इस बात की जानकारी लगी कि राजकुमारी ने अपनी बेटी के दहेज के लिए दो समूह उठाए हैं। मनीष उसके पास पहुंचा और उसे बातों में फंसा कर कहा कि वह उसे बेटी के दहेज के लिए खाने-पीने के सामान से लेकर पूरे दहेज का सामान अच्छा और सस्ता दिलवा देगा। वह उसे कुछ पैसे अभी दे दे शेष पैसे वह किस्तों में दे दे।
मनीष की बात पर भरोसा कर राजकुमारी ने उसे एक लाख 20 हजार रुपये दे दिए। मनीष ने कुछ दिन बाद एक सोने की अंगूठी और एक फ्रिज उसे दिलवा दिया। इसके बाद मनीष का कोई पता नहीं चला। धीरे-धीरे शादी की तारीख नजदीक आ रही है लेकिन मनीष का कोई अता-पता नहीं है। जब राजकुमारी और उसके स्वजन मनीष को तलाशने उसके घर गए तो वहां उसे भाईयों ने राजकुमारी से अभद्रता कर उसे भगा दिया।
अब राजकुमारी की परेशानी बढ़ती जा रही है क्योंकि शादी को सिर्फ आठ दिन बचे हैं और मनीष पूरा पैसा लेकर फरार हो गया है। राजकुमारी का कहना है कि अब उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि वह अपनी बेटी का ब्याह आखिर कैसे करेगी? महिला ने पुलिस से न्याय की गुुहार लगाई है।
यह बात उसके मिलने वाले युवक को पता चल गई तो उसने महिला को सस्ता दहेज दिलाने के नाम पर उससे पैसे लेकर करीब अस्सी हजार रुपये की ठगी कर ली। अब युवक अपनो घर छोड़ कर भाग गया है और आठ दिन बाद महिला की बेटी का ब्याह है। महिला परेशान है आखिर वह करे तो क्या करे? पीड़िता ने देहात थाने में शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार महल सराय निवासी राजकुमारी पत्नी महेश बाथम ने अपनी बेटी सपना की शादी के लिए दिन-रात शादियों में पूडियां बेल कर मेहनत कर थोड़े-थोड़े पैसे करके रुपये जोड़े। चूंकि सपना पूर्व में बांकड़े हनुमान मंदिर पर एक मिठाई की दुकान पर काम कर चुकी थी। ऐसे में उसकी पहचान सिद्धेश्वर निवासी मनीष उर्फ मनेंद्र जैन से हो गई थी क्योंकि उसकी दुकान भी बांकड़े पर ही है।
बेटी की सगाई होने पर राजकुमारी ने अपने मिलने वाले सभी लोगों को इसके बारे में बताया। इसी क्रम में जब मनीष को इस बात की जानकारी लगी कि राजकुमारी ने अपनी बेटी के दहेज के लिए दो समूह उठाए हैं। मनीष उसके पास पहुंचा और उसे बातों में फंसा कर कहा कि वह उसे बेटी के दहेज के लिए खाने-पीने के सामान से लेकर पूरे दहेज का सामान अच्छा और सस्ता दिलवा देगा। वह उसे कुछ पैसे अभी दे दे शेष पैसे वह किस्तों में दे दे।
मनीष की बात पर भरोसा कर राजकुमारी ने उसे एक लाख 20 हजार रुपये दे दिए। मनीष ने कुछ दिन बाद एक सोने की अंगूठी और एक फ्रिज उसे दिलवा दिया। इसके बाद मनीष का कोई पता नहीं चला। धीरे-धीरे शादी की तारीख नजदीक आ रही है लेकिन मनीष का कोई अता-पता नहीं है। जब राजकुमारी और उसके स्वजन मनीष को तलाशने उसके घर गए तो वहां उसे भाईयों ने राजकुमारी से अभद्रता कर उसे भगा दिया।
अब राजकुमारी की परेशानी बढ़ती जा रही है क्योंकि शादी को सिर्फ आठ दिन बचे हैं और मनीष पूरा पैसा लेकर फरार हो गया है। राजकुमारी का कहना है कि अब उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि वह अपनी बेटी का ब्याह आखिर कैसे करेगी? महिला ने पुलिस से न्याय की गुुहार लगाई है।