Shivpuri News- मानसी मजेजी ने अफ्रीका की आइरीन को हराकर टेबल टेनिस के खिताब पर किया कब्जा

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
चंडीगढ़ के जीरकपुर स्थित रूट्स टेनिस अकादमी में आयोजित आईटीएफ सीनियर इंटरनेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महिलाओं के 35 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारत की मानसी मजेजी ने पहला और साउथ अफ्रीका की आइरीन मेर्वे ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मानसी मजेजी ने आइरीन मेर्वे को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-2 से हराया। गौरतलब है कि मानसी मजेजी शिवपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी और मंगलम के सचिव इंजीनियर राजेंद्र मजेजी की पुत्री हैं जो दिल्ली में रहती हैं। मानसी शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ी हैं। मानसी मजेजी के पति सौरभ शर्मा इंडिया टीवी में सीनियर जर्नलिस्ट एवं प्रबंध संपादक हैं।

दिल्ली के चंडीगढ़ जीरकपुर स्थित रूट टेनिस अकादमी में यह आईटीएफ सीनियर इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप आयोजित की गई जिसमें महिलाओं के अलावा पुरुष प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। शिवपुरी के मजेजी परिवार की मानसी की इस उपलब्धि पर शिवपुरी के लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में मंगलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता, डॉ अजय खेमरिया, प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, दीपक गोयल, रंजीत गुप्ता, डॉ रामनिवास शर्मा, विकास शर्मा, संजीव भार्गव आदि शामिल हैं।