झांसी तिराहा, कोर्ट के सामने की सड़क खस्ताहाल, PWD EE ने कहा था 4 दिन में काम चालू हो जाएगा, 4 माह बीत गए- Shivpuri News

NEWS ROOM
संतोष शर्मा@पोहरी।
शिवपुरी जिले में विभाग के आला अधिकारियों के हाल यह हैं कि वह भी अपने वादों को पूरा नहीं कर रहे और तो और सड़कों के लिये स्वीकृत बजट होने एवं टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया परंतु एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी झांसी तिराहा से हवाई पट्टी तक एवं रोटरी तिराहा से कोर्ट के सामने तक की सड़क का कार्य आज भी अपूर्ण है।

शिवपुरी समाचार ने 16 फरवरी को को इस विषय में खबर प्रकाशित की थी जिसमें अपना पक्ष रखते हुए धर्मेंद्र सिंह यादव कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने जनता से वादा किया था कि चार से पांच दिनों में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा, पीताम्बरा आइडियल के साथ बातचीत हो चुकी है परंतु आज चार माह बीत जाने के बाद भी उनके वादे पर अमल नहीं हो सका।

झांसी तिराहा से हवाई पट्टी तक 2.4 कि.मी. लम्बी सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी ने 26 लाख रु. के बिल का भुगतान विभाग से न होने के कारण इस काम को करने में असमर्थता जाहिर की और काम को रोक दिया था, परन्तु अब उक्त कंपनी को 22 लाख रुपए का भुगतान किस्तों में किया जा चुका है तथा अब इस काम को पुन: करने के लिए पीताम्बरा आइडियल ने अपनी सहमति दे दी हैं। जबकि कोर्ट के सामने बनाई जाने वाली सड़क का महज 50 मीटर का हिस्सा भी नहीं बनाया जा रहा जबकि कलेक्ट्रेट रोड़ जो कि बेहतर हालत में थी उस पर पुन: डामरीकरण करा दिया गया।

16 फरवरी को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने यह कहा था

धर्मेंद्र सिंह यादव ई.ई. पीडब्ल्यूडी, शिवपुरी ने खबर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि झांसी तिराहा से हवाई पट्टी तक सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही पुन: प्रारंभ कर दिया जाएगा इस विषय में निर्माणकर्ता फर्म को आदेशित किया गया है। इस कार्य को वहीं पूर्ण करेगा। परंतु अब तक चार माह बीत जाने के बाद भी आज तक सड़कों का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।