शुक्रवार को इन क्षेत्रों की बिजली रहेगी गुल, देखें आपके क्षेत्र का नाम तो नही- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.रातौर फीडर पर 10 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही.रातौर फीडर पर के बंद रहने से आज प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.रातौर एवं लालगढ़ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।