उधारी के पैसे मांगना युवक को पड़ा भारी, कर्जदार ने कर दी मारपीट- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के अमरखो गांव से आ रही है कि गांव में कर्जदार ने उधारी के पैसे मांगने पर युवक की मारपीट कर दी। पीडि़त ने आरोपी को एक वर्ष पहले 5 हजार रूपए उधारी के तौर पर दिए थे, जिसे उसने गुरूवार को वापस मांग लिए। जिससे आरोपी नाराज हो गया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों पर मारपीट की कायमी कर ली है।

जानकारी के अनुसार जगभान पुत्र शोबाग आदिवासी निवासी अमरखो ने एक वर्ष पूर्व आरोपी किशना को 5 हजार रूपए उधार दिए थे। इसके बाद से ही आरोपी ने उससे मिलना जुलना छोड़ दिया। कई बार पीडि़त ने आरोपी से मिलने का प्रयास किया। लेकिन वह सीधे मुंह बात नहीं करता था। गुरूवार की रात करीब 8 बजे जगभान गांव में घूम रहा था, तभी उसे आरोपी किशना टकरा गया।

जिसे रोककर उसने अपने 5 हजार रूपए वापिस मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया और कहा कि आज के बाद उसे रास्ते में न टोके। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और आरोपी ने अपने पुत्र राजू आदिवासी, चरण आदिवासी को भी मौके पर बुला लिया और तीनों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी।

आरोपियों ने उसे बचाने आई उसकी मां मिथला आदिवासी और पिता शोबाग आदिवासी के साथ भी मारपीट कर दी। जिससे वह भी चोटिल हो गए। बाद में गांव के भावसिंह और चाम आदिवासी ने किसी तरह उन्हें आरोपियों के चंगुल से छुडाया। भागते समय आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उसने रिपोर्ट की तो वह उसे जान से मार देंगे।