पति पत्नी छत पर सोते रहे, चोरों ने दीवार तोड़ी और घर साफ कर दिया- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के गुल्टा बहादुरपुर गांव से आ रही है। जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पार कर दी। चोरों के हौसले कितने बुलंद थे कि पति पत्नी छत पर सोते रहे और उन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दीवार तोड़कर दिया। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सतेन्द्र पुत्र घनश्याम यादव उम्र 26 साल निवासी गुल्टा बहादुर ने करैरा थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी आरती यादव के साथ छत पर सो रहा था। नीचे देहलान में बूढ़ी मां सो रही थी। रात्रि में मां को कुछ आवाजें घर के अंदर से आई तो उसने अपने बेटे को चिल्ला कर बुलाया। जिस पर बेटे ने नीचे आकर देखा तो घर की कुंडी अंदर से लगी गई थी। गेट तोडकर जब अंदर घुसे तो देखा कि चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया है चोरों ने घर में रखे सोने चांदी,नगदी सहित लगभग 80 हजार रुपए का सामान पार कर दिया।