प्रधान आरक्षक से फेसबुक से दोस्ती कर पांच लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग, अश्लील फोटो के नाम पर ऐंठ लिए- Shivpuri News

NEWS ROOM
करैरा।
खबर जिले के करैरा थाने से आ रही है। जहां शातिर ठगों ने एक पुलिसकर्मी को ही नहीं छोडा। आरोपियों ने पुलिसकर्मी को अपनी भावनात्मक बातों में उलझाकर उनके साथ ब्लैकमेलिंग की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित पुलिसकर्मी ने अपने थाने में की। जहां पुलिस ने पीड़ित प्रधान आरक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दुर्गा चरण शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा उम्र 53 साल निवासी दर्पण कॉलोनी ग्वालियर ने अपने थाने में ही शिकायत करते हुए बताया है कि बीते लगभग 3 साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए अनुराग शर्मा उर्फ अन्नू शर्मा निवासी सागर से हुई थी। दोनों की फेसबुक वाट्सएप के जरिए बातचीत होती रहती और दोनों परिवारों में पारिवारिक संबंध बन गए। इसी के चलते आरोपी करैरा आता जाता रहता।

प्रधान आरक्षक पूरी तरह से सात्विक और धार्मिक प्रवृत्ति के है। जिसके चलते आरोपी युवक अन्नू उनके पास आया और उन्हें भावनात्मक तरीके से ब्लैकमेल कर बुलेट दिलाने की जिद करने लगा। जब प्रधान आरक्षक ने उससे कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह बुलेट दिला सके। जिस पर युवक ने पुलिसकर्मी को धमकाते हुए नींद की गोलियां खा ली और कहने लगा कि मुझे बुलेट नहीं दिलाई तो वह आत्महत्या कर लेगा और तुम्हारा नाम लिख जाएगा। जिस पर प्रधान आरक्षक भावनाओं में बह गए और उसे एक लाख 90 हजार रुपए फोन से ट्रांसफर कर दिए।

पीडित प्रधान आरक्षक ने बताया है कि उसके बाद आरोपी की मां कल्पना शर्मा भी उससे बातें करने लगी और उससे कहने लगी कि उसके पास उसके फोटो है वह उन फोटोओं को बायरल कर देगी जिसपर से पीड़ित आरक्षक ने अपने मोबाईल नंबर से 9329190562 से कई बार में लगभग 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा और वह आए दिन उन्हें प्रताड़ित करने लगे। जिस पर से प्रधान आरक्षक ने पूरी घटना थाना प्रभारी सतीश चौहान को सुनाई। सतीश चौहान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।