करैरा। शिवपुरी सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी बरौद में अज्ञात चोर एक ही रात में दो घरों चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जिस कमरे में परिजन सो रहे थे उन घरों के बाहर से गेट बंद कर कपड़ा बंध दिया। और पास के कमरे में रखी अलमारी से 7 तौला सोना,3सौ ग्राम चांदी सहित 20 हजार रुपए नगद चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी राजेश सिंह चंदेल पहुंचे और जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी बरौद में सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मुन्नालाल धाकड़ व शिवचरण धाकड़ के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मुन्नालाल व शिवचरण अपने परिवार के साथ दूसरे कमरों में सौ रहे थे।
जिसके बाद चोरों ने दरबाजों की बाद से कुंदी लगाकर कपड़ा लपेट दिया और मुन्नालाल के घर के दूसरे कमरे में रखी अलमारी में रखा सोने का हार,सोने का मंगल सूत्र,सोने की तीन अंगूठी,3 सौ ग्राम चांदी के गहने सहित 5 हजार 500 रुपए नगद व शिवचरण धाकड़ ने घर से दो सोने की अंगूठी,15 हजार नगद रुपए चुरा कर ले गए