बदरवास। खबर बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है जहां आज गुना से शिवपुरी आ रही बस मे सवार महिला को एक ट्रैक्टर ने उस समय टक्कर मार दी जब वह बस मे घबराहट होने पर अपना सिर खिड़की से बाहर निकले हुए थी। टक्कर लगने से महिला के सिर मे गंभीर चोट आई है। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार साधना कोरी पत्नी सेवाराम कोरी उम्र 24 साल निवासी झिरी अपने मायके गुना से अपनी बीमार मां को देखकर पति के साथ लौट रही थी। जब बदरवास के पास जब महिला ने घबराहट होने के चलते अपना सिर बाहर निकाला, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने महिला के सिर मे टक्कर मार दी। महिला के सिर मे गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया।